होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / मजीठिया वेज बोर्ड की सुनवाई पूरी, जल्द होगा आठ जनवरी के बाद फैसला
मजीठिया वेज बोर्ड की सुनवाई पूरी, जल्द होगा आठ जनवरी के बाद फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों और गैर पत्रकार कर्मचारियों के लिए न्यायमूर्ति मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ दायर याचिकाएं लंबित होने की अवधि के दौरान कोई अंतरिम व्यवस्था करने से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह साफ किया कि वेतन बोर्ड की सिफारिशें लागू करने पर किसी प्रकार का कोई स्थगनआदेश नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में आज पत्रकारों और गैर-
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 years ago
सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों और गैर पत्रकार कर्मचारियों के लिए न्यायमूर्ति मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ दायर याचिकाएं लंबित होने की अवधि के दौरान कोई अंतरिम व्यवस्था करने से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह साफ किया कि वेतन बोर्ड की सिफारिशें लागू करने पर किसी प्रकार का कोई स्थगनआदेश नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में आज पत्रकारों और गैर-पत्रकारों को लेकर मजीठिया वेजबोर्ड पर सुनवाई समाप्त हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को फिर दोहराया है कि अखबार प्रबंधन को रिपोर्ट को लागू करना चाहिए। क्योंकि इस मामले पर कोर्ट ने कोई स्टे आर्डर नहीं दे रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आठ जनवरी से इसपर नियमित सुनवाई होगी और उस दौरान ही इसपर फैसला कर दिया जाएगा। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसनाई की खंडपीठ को सोमवार को इस मामले में कोई अंतिरम आदेश देने से इंकार कर दिया। न्यायधीशों ने कहा कि सभी पक्षों को सुने बगैर कोई अंतरिम आदेश देना संभव नहीं है। अब वे इस मामले की आठ जनवरी से सुनवाई करेंगे। न्यायालय ने 21 सितंबर को सुनवाई के दौरान वेतन बोर्ड की सिफारिशों को चुनौती देने वाली याचिकाओं के निपटारे के लिए आठ जनवरी से सुनवाई करने का निश्चय करते हुए कर्मचारियों को अंतरिम व्यवस्था के रूप में अतिरिक्त भुगतान करने पर विचार का सुझाव प्रबंधकों को दिया था। सरकार ने मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों के बारे में 11 नवंबर, 2011 को अधिसूचना जारी की थी। कई समाचार पत्र समूहों ने बोर्ड की सिफारिशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है। इन सभी ने इस अधिसूचना पर रोक लगाने की मांग की है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स