होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / माखनलाल विश्वविद्यालय में मीडिया कोर्सेज पर लटकी तलवार, ये है बड़ी वजह
माखनलाल विश्वविद्यालय में मीडिया कोर्सेज पर लटकी तलवार, ये है बड़ी वजह
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में नए कुलपति के रूप में...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में नए कुलपति के रूप में दीपक तिवारी के जॉइन करते ही विश्वविद्यालय में बदलाव की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत मीडिया कोर्सेज के लिए अगले सत्र को जीरो ईयर घोषित करने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि इस कवायद के तहत विश्वविद्यालय अपने विभिन्न परिसरों में अगले सत्र (2019-20) में किसी भी मीडिया कोर्स में एडमिशन नहीं देगा। इसके पीछे मंशा यहां संचालित मीडिया कोर्स के स्तर में सुधार करना है।
लंबे समय से तमाम विवादों को लेकर चर्चा में रहे विवि का एक मकसद मीडिया कोर्स के सिलेबस में बदलाव कर गुणवत्ता को बढ़ावा देना बताया जा रहा है। साथ ही विवि इसके माध्यम से किसी एक विशेष विचारधारा को सिलेबस में शामिल करने के आरोपों को भी विराम देना चाहता है। इससे पहले वर्ष 1997 में भी पहले जीरो ईयर घोषित किया गया था।
दरअसल, इस विवि द्वारा द्वारा जो भी कोर्स कराए जा रहे हैं, उनके सिलेबस की गुणवत्ता को लेकर समय-समय पर सवाल खड़े होते रहे हैं। इसलिए अब इसे नए सिरे से तैयार किए जाने की बात कही जा रही है। हाल ही में नए कुलपति दीपक तिवारी के जॉइन करने के बाद विवि ने मंथन शुरू कर दिया है। एचओडी से फीडबैक लिए जा रहे हैं। कुलपति ने भी कहा है कि विवि इस बारे में विचार कर रहा है।
बताया जाता है कि विवि में मीडिया से जुड़े लगभग 20 कोर्स संचालित हो रहे हैं। इनमें एक हजार से अधिक सीट हैं। जीरो ईयर होने से छात्रों के सामने से एक अवसर खत्म हो जाएगा। क्योंकि, ऐसे छात्र जो इस सत्र 2018-19 में 12वीं की परीक्षा और यूजी कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षा पास कर यहां संचालित कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें एक साल इंतजार करना पड़ेगा या अन्य संस्थान में एडमिशन लेना होगा। विवि के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे में कुछ कोर्स बंद भी हो सकते हैं।
टैग्स माखनलाल यूनिवर्सिटी दीपक तिवारी