होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / टीवी पत्रकार मानक गुप्ता बोले- ये हिंदू तो क्या इंसान कहलाने लायक भी नहीं

टीवी पत्रकार मानक गुप्ता बोले- ये हिंदू तो क्या इंसान कहलाने लायक भी नहीं

‘मॉब लिंचिंग’ यानी भीड़तंत्र के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में...

समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

‘मॉब लिंचिंग’ यानी भीड़तंत्र के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में राजस्थान के अलवर में गौ-तस्करी ने नाम पर अकबर नामक युवक को उग्र भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया। अकबर का दोस्त भी अपनी जान से हाथ धो बैठता यदि वो मौके से भागने में सफल नहीं होता। मीडिया में इस मुद्दे को लेकर प्रतिक्रिया तो आईं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर यदि किसी पत्रकार ने इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया तो वो हैं मानक गुप्ता।

'न्यूज24' के पत्रकार मानक वैसे भी अपनी बेवाक टिप्पणियों के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है ‘गाय के नाम पर किसी इंसान की जान लेने वाला संविधान को नहीं मानता, ये तो स्पष्ट है। पर ये हिंदू तो क्या इंसान कहलाने लायक भी नहीं। ऐसे लोगों में न कानून के लिए सम्मान है, न हिंदू धर्म के लिए और न इंसानियत के लिए। इनकी एक ही जगह है...’।


फ़िलहाल देश में जो माहौल है, उसमें इस तरह के बयानों और सोच को सहज स्वीकार नहीं किया जाता। लिहाजा मानक को भी उनके ट्वीट के लिए निशाना बनाया जा रहा है। कई यूजर्स ने जो कुछ हुआ उसे पूरी तरह वाजिब ठहराते हुए मानक पर ही सवाल दागे हैं।

मसलन, ठाकुर नामक यूजर ने मानक के ट्वीट पर अपने जवाब में कहा है, ‘मानिकजी आप बिलकुल सही कह रहे हैं, परन्तु क्या यह बात कश्मीर में हिंदू पंडितों पर जुल्म करने वालों पर, सिखों का नरसंहार करने वालों पर लागू नहीं होती है?’


इसका समर्थन करते हुए संजय अग्रवाल ने लिखा है ‘कश्मीरी पंडित तो इनको दिखते ही नही, न उस न्यायाधीश को जिसको रोहंगिया बहुत प्यारे लगते हैं रात दिन उनकी सेवा में लगा रहता है’।


इसी तरह वसूली भाई नामक यूजर ने ट्वीट किया है ‘जनता में इतना आक्रोश होने के बावजूद इनको गाय ही काटना है! ये नहीं सुधरेंगे। याद रहे गौवध भी प्रतिबंधित है संविधान के अनुसार’।




सामाजिक कार्यकर्ता और टीवी डिबेटर ऋतु राठौड़ ने थी मानक के वाजिब ट्वीट पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सभी पत्रकारों पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में ऋतु ने कहा है, ‘ये मुस्लिम के नाम पे रोना धोना इन पत्रकारों की खुराख है.. समझिए संजीव जी’। दरअसल, ऋतु राठौड़ संजीव चड्ढा नामक यूजर ने कमेंट पर टिप्पणी की है, जिन्होंने मानक से पूछा था कि गौहत्या अपराध है या नहीं?



हालांकि, इन हमलों का मानक पर कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है ‘गाय के नाम पर अकबर ख़ान और ‘बच्चा-चोरी’ की अफवाह में 25 साल की महिला...!! बस गिनते जा रहे हैं। मॉब लिंचिंग तेजी से सामान्य बनती जा रही है। इस संबंध में अब सख्त कानून लाने की जरूरत है। उन लोगों को भी जेल में भेजा जाना चाहिए, जो कुछ करने के बजाए बस खड़े होकर तमाशा देखते हैं’।



 
अब जब अलवर में गो तस्करी के शक में अकबर की पिटाई से मौत के मामले में पुलिस की भूमिका पर उठ रहे हैं, तो भी मानक ने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा है ‘पुलिस की प्राथमिकता भी अब गाय है, इंसान नहीं...!! जब मन्त्री हार पहना कर स्वागत करेंगे तो पुलिस क्या सबक लेगी?’

दरअसल, यह बात सामने आई है कि पुलिस ने घायल अकबर को अस्पताल ले जाने के बजाए पहले गाय को गोशाला में छोड़ा फिर अकबर को थाने लेकर आई, फिर कहीं जानकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। कहा जा रहा है कि यदि अकबर को सही वक्त पर अस्पताल ले जाया गया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

मानक ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को टैग करते हुए लिखा है’ पुलिस की प्राथमिकता भी अब गाय है, इंसान नहीं.....!!!! जब मन्त्री हार पहना कर स्वागत करेंगे तो पुलिस क्या सबक़ लेगी? Sack these cops and book them for murder , वसुंधराजी राजधर्म निभाइए।

 


टैग्स अलवर मॉबलिंचिंग मानक गुप्ता वसुंधरा राजे
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

12 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

23 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago