होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / मैंने भी चुनाव लड़ा है इसलिए मुझे पेड न्यूज की गंभीरता का पता है- मनीष तिवारी
मैंने भी चुनाव लड़ा है इसलिए मुझे पेड न्यूज की गंभीरता का पता है- मनीष तिवारी
नए सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने पेड न्यूज के मुद्दे पर कहा है कि मैं खुद दो बार चुनाव लड़ चुका हूं और मुझे समस्या की गंभीरता का पता है। उन्होंने कहा कि लेकिन यह ऐसी समस्या है, जिसमें आम सहमति बनाना महत्वपूर्ण है। मनीष तिवारी ने कहा कि शुरू से ही हमारी धारणा रही है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रगति तब ही हो सकती है, जब आम सहमति बने और एक
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 years ago
नए सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने पेड न्यूज के मुद्दे पर कहा है कि मैं खुद दो बार चुनाव लड़ चुका हूं और मुझे समस्या की गंभीरता का पता है। उन्होंने कहा कि लेकिन यह ऐसी समस्या है, जिसमें आम सहमति बनाना महत्वपूर्ण है। मनीष तिवारी ने कहा कि शुरू से ही हमारी धारणा रही है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रगति तब ही हो सकती है, जब आम सहमति बने और एक एजेंडा तैयार हो। इसलिए सभी पक्षों से बात कर आगे बढ़ने की कोशिश की जाएगी। साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्री ने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय का काम मीडिया पर अंकुश लगाने का नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करने का है कि सबको समान अवसर मिले और केंद्र सरकार की नीतियों से लोगों को अवगत कराया जाए। तिवारी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस मंत्रालय की जो प्रकृति है, उसके अनुसार, मीडिया पर अंकुश की जरूरत नहीं है। हमारे लिए यह देखना जरूरी है कि नियमों का सही तरीके से पालन हो। सभी को समान अवसर मिलें। इस प्रकार किसी का पक्ष लेने या किसी को बख्श देने की बात नहीं है। उन्होंने कहा, दूसरी बात यह है कि संप्रग सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार हो। इसलिए मेरे विचार से यह दो बातें जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केबल क्षेत्र के डिजिटलीकरण के लिए तीव्र अभियान चलाया हुआ है। इस बारे में मैं और जानकारी हासिल कर रहा हूं। मंत्रालय इस पर पहल कर चुका है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स