होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘द हिन्दू’ से जुड़ेंगे मिड-डे के एडिटर सचिन कालबाग
‘द हिन्दू’ से जुड़ेंगे मिड-डे के एडिटर सचिन कालबाग
समाचार4मीडिया ब्यूरो : ‘मिड-डे’ के एडिटर सचिन कालबाग दैनिक अंग्रेजी अखबार ‘द हिन्दू’ के मुंबई एडिशन के एडिटर बनेंगे। वह अगले महीने जॉइन करेंगे। ‘द हिन्दू’ की एडिटर मालिनी पार्थसारथी ने ‘द हफिंगटन पोस्ट’ में नए एडिशन को लॉन्च किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस एडिशन में युवा पाठकों के लिए लाइफ स्टाइल और ऐंटरटे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो : ‘मिड-डे’ के एडिटर सचिन कालबाग दैनिक अंग्रेजी अखबार ‘द हिन्दू’ के मुंबई एडिशन के एडिटर बनेंगे। वह अगले महीने जॉइन करेंगे। ‘द हिन्दू’ की एडिटर मालिनी पार्थसारथी ने ‘द हफिंगटन पोस्ट’ में नए एडिशन को लॉन्च किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस एडिशन में युवा पाठकों के लिए लाइफ स्टाइल और ऐंटरटेनमेंट कंटेट ज्यादा होगा लेकिन यह ज्यादा स्थानीय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि यह नेशनल एडिशन होगा और इसका प्रारूप दिल्ली एडिशन की तरह होगा। कालबाग ने मिड-डे को वर्ष 2011 में जॉइन किया था। मिड-डे और संडे मिड-डे के संपादक के तौर पर वह इन दोनों अखबारों के एडिटोरियल कंटेंट और Mid-day.com की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वर्ष 2008 से 2011 तक कालबाग ‘मेल टुडे’ अखबार में सीनियर एडिटर थे। इसके अलावा वह ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ और ‘डीएनए’ में भी काम कर चुके हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स