होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / 'स्टार टीवी' की वैल्यू 11.2 अरब डॉलर, बाकियों की कीमत जानने के लिए करें क्लिक
'स्टार टीवी' की वैल्यू 11.2 अरब डॉलर, बाकियों की कीमत जानने के लिए करें क्लिक
समाचार4मीडिया ब्यूरो भारत से ग्लोबल मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के लिए कुछ अच्छी खबरें हैं। वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टैनली ने 21st सेंचुरी फॉक्स की सहायक स्टार टीवी का मूल्यांकन किया है और उसने इसकी कीमत 11.2 अरब डॉलर बताई है, जो देश में सूचीबद्ध इसकी सभी प्रतिस्पर्धियों से ज्यादा है। इसकी तुलना में देश की मीडिया व एंट
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो भारत से ग्लोबल मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के लिए कुछ अच्छी खबरें हैं। वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टैनली ने 21st सेंचुरी फॉक्स की सहायक स्टार टीवी का मूल्यांकन किया है और उसने इसकी कीमत 11.2 अरब डॉलर बताई है, जो देश में सूचीबद्ध इसकी सभी प्रतिस्पर्धियों से ज्यादा है। इसकी तुलना में देश की मीडिया व एंटरटेनमेंट कंपनी ‘जी एंटरटेनमेंट’ पीछे रही है, जिसका मूल्यांकन भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को 5.6 अरब डॉलर रहा। मॉर्गन स्टैनले की रिपोर्ट के अनुसार, जी(Zee) ग्रुप की डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता कंपनी डिश टीवी का मूल्यांकन शुक्रवार के बंद भाव के हिसाब से 1.6 अरब डॉलर रहा। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी टीवी 18 ब्रॉडकास्ट का मूल्यांकन 82.4 करोड़ डॉलर रहा। अपनी एक रिपोर्ट में मॉर्गन स्टैनली ने भारत से बढ़ते ऐड रेवन्यू के आधार पर स्टार टीवी की उचित बाजार कीमत (fair market value) का अनुमान लगाया है और कहा कि स्टार टीवी ने 21st सेंचुरी फॉक्स के समग्र उचित बाजार मूल्य में 11.3 प्रतिशत का योगदान किया है। यह प्रगति, विकसित बाजारों में मीडिया दिग्गजों की विज्ञापन आय में नरमी के बीच देखने को मिली है। मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट 21st सेंचुरी फॉक्स के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से अगस्त में विश्लेषकों के सामने अपना पक्ष रखे जाने के बाद सामने आई है। उनका अनुमान है कि स्टार टीवी का एबिटा (Ebitda- earnings before interest tax, depreciation and amortisation) दशक के आखिर में 1 अरब डॉलर के पार चला जाएगा। 21वीं सेंचुरी फॉक्स के सीईओ जेम्स मर्डोक ने कहा, मेरा मानना है कि अगले तीन सालों में 0.5 अरब डॉलर के एबिटा के लिहाज से हम पटरी पर हैं और इसके बाद एक अरब डॉलर का राजस्व हासिल करने के और करीब हो जाएंगे, जो इस दशक के आखिर तक या अगले दशक के शुरू में हो जाएगा। इस साल जून में स्टार टीवी की आय मनोरंजन कारोबार से करीब 1920 करोड़ रुपए रही। इस समाप्त वित्तीय वर्ष में जी का मुनाफा 831 करोड़ रुपए रहा जबकि राजस्व 3426 करोड़ रुपए रहा है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स