होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / आजतक से नमिता शुक्ला ने दिया इस्तीफा, लाइव हिन्दुस्तान संग नई पारी
आजतक से नमिता शुक्ला ने दिया इस्तीफा, लाइव हिन्दुस्तान संग नई पारी
समाचार4मीडिया ब्यूरो हिंदी दैनिक हिन्दुस्तान की वेबसाइट की कमान जब से वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय ने संभाली है, उसके बाद से वेबसाइट में काफी सुधार हो रहा है। साथ ही वेबसाइट की टीम का भी विस्तार किया जा रहा है। हमने जहां पिछले हफ्ते अनुराधा ने जहां लाइव हिन्दुस्तान जॉइन करने की खबर दी थी, वही अब अगले पहले की शुरुआत में लाइव ह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो हिंदी दैनिक हिन्दुस्तान की वेबसाइट की कमान जब से वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय ने संभाली है, उसके बाद से वेबसाइट में काफी सुधार हो रहा है। साथ ही वेबसाइट की टीम का भी विस्तार किया जा रहा है। हमने जहां पिछले हफ्ते अनुराधा ने जहां लाइव हिन्दुस्तान जॉइन करने की खबर दी थी, वही अब अगले पहले की शुरुआत में लाइव हिन्दुस्तान की टीम में एक नया चेहरा जुड़ने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि आजतक की वेबसाइट में कार्यरत युवा पत्रकार नमिता शुक्ला जल्दी ही लाइव हिन्दुस्तान के साथ अपनी नई पारी शुरू करेंगी। उन्होंने पिछले हफ्ते टीवी टुडे समूह से इस्तीफा दे दिया है। खुशमिजाज और जिंदादिल नमिता को फोटाग्राफी का भी काफी शौक हैं और अक्सर वे अपने कैमरे के साथ ही नजर आती हैं। मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली नमिता ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आगरा से अंग्रेजी दैनिकडीएलए एएम (DLA am) से की थी। करीब एक साल तक इस टैब्लॉइज के साथ काम करने के बाद नमिता ने दिल्ली की ओर रुख किया और यहां के नंबर वन अखबार नवभारत टाइम्स के साथ जुड़ीं। एनबीटी के साथ उन्होंने स्पोर्ट्स बीट पर जमकर काम किया। उसके बाद 2009 में उन्होंने फोकस ग्रुप जॉइन किया। लेकिन मीडिया की हर विधा में हाथ आजमाते हुए उन्होंने 2010 में दैनिक जागरण की डिजिटल विंग जागरण डॉट कॉम के साथ काम करना शुरू किया। वहां दो साल काम करने के बाद नमिता ने आजतक की वेबसाइट के साथ अपनी ऑनलाइन पारी के बढ़ाया और अब बतौर चीफ कंटेट क्रिएटर में लाइव हिन्दुस्तान के साथ अपने करियर के सफरनामे को बढ़ाएगी। समाचार4मीडिया की ओर से नमिता शुक्ला को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं।
टैग्स