होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / नेशनल दुनिया के वीपी देबू मिश्रा का इस्तीफा, बृजमोहन सिंह बने साधना यूपी-यूके के हेड
नेशनल दुनिया के वीपी देबू मिश्रा का इस्तीफा, बृजमोहन सिंह बने साधना यूपी-यूके के हेड
हाल ही में दिल्ली से लॉन्च हुए हिंदी दैनिक नेशनल दुनिया के वाइस प्रेसिडेंट(सर्कुलेशन एंड ब्रांडिंग) देबू मिश्रा ने संस्थान से नाता तोड़ लिया है। देबू मिश्रा ने अखबार को लॉन्च कराने में मुख्य भूमिका निभाई थी। देबू मिश्रा के संस्थान से इस्तीफा देने की वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि इनसे पहले वाइस प्रेसीडेंट(मार्केटिंग) विनोद शर्मा भी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
हाल ही में दिल्ली से लॉन्च हुए हिंदी दैनिक नेशनल दुनिया के वाइस प्रेसिडेंट(सर्कुलेशन एंड ब्रांडिंग) देबू मिश्रा ने संस्थान से नाता तोड़ लिया है। देबू मिश्रा ने अखबार को लॉन्च कराने में मुख्य भूमिका निभाई थी। देबू मिश्रा के संस्थान से इस्तीफा देने की वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि इनसे पहले वाइस प्रेसीडेंट(मार्केटिंग) विनोद शर्मा भी नेशनल दुनिया छोड़ चुके हैं। देबू मिश्रा के साथ ही संस्थान से कई और लोगों ने भी इस्तीफा दिया है। इनमें प्रेम नाथ नाग और गाज़ियाबाद में बतौर रिपोर्टर काम कर रहे राकेश शर्मा शामिल हैं। दूसरी ओर साधना न्यूज में भी कई बदलाव किये गये हैं। अब साधना न्यूज के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बेस्ट रीजनल न्यूज के हेड की जिम्मेदारी बृजमोहन सिंह को सौंपी गई है। बृजमोहन एक दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। इन्होंने स्वतंत्र भारत, सहारा, एस1, चैनल वन समेत कई संस्थानों में वरिष्ठ पदों पर काम किया है। वहीं लखनऊ में साधना न्यूज के ब्यूरों की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पंत राजू ने इस्तीफा दे दिया है। गोविंद पंत राजू के जाने के बाद लखनऊ में यूपी ब्यूरो चीफ का काम अनुराग श्रीवास्तव ने संभाल रहे हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स