होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / मशहूर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड की न्यूज कैटेगरी में पहली बार भारत के न्यूज शो ने बनाई जगह
मशहूर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड की न्यूज कैटेगरी में पहली बार भारत के न्यूज शो ने बनाई जगह
समाचार4मीडिया ब्यूरो श्रीनगर में बाढ़ की बेहतरीन कवरेज के लिए एनडीटीवी के ‘The Buck Stops Here’ को एमी (Emmy) पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। 2015 के लिए न्यूज और करेंट अफेयर्स (News & Current Affairs) कैटेगरी में एक हफ्ते तक लगातार कवरेज और उसे प्रसारित करने के लिए इसका चयन किया गया है। यह पहला मौक
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
श्रीनगर में बाढ़ की बेहतरीन कवरेज के लिए एनडीटीवी के ‘The Buck Stops Here’ को एमी (Emmy) पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। 2015 के लिए न्यूज और करेंट अफेयर्स (News & Current Affairs) कैटेगरी में एक हफ्ते तक लगातार कवरेज और उसे प्रसारित करने के लिए इसका चयन किया गया है। यह पहला मौका है जब भारत न्यूज कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है।
लगभग दो दशकों तक जम्मू और कश्मीर को कवर करने वालीं बरखा दत्ता ने इस कार्यक्रम में श्रीनगर में आई बाढ़ पर स्पेशल सीरीज तैयार की। इसमें उन्होंने वहां के लोगों के इंटरव्यू और वहां के हालात को उठाया था। इसके लिए टीम कुछ ऐसे स्थानों पर भी गई, जहां सिर्फ बोट के जरिए ही जा सकते हैं।
इस श्रेणी में सात देशों व चार महाद्वीपों से आठ नॉमिनेशन हुए हैं। इन सभी को 27 सितंबर को एक कार्यक्रम में मेडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता के नाम की घोषणा 28 सितंबर को न्यूयार्क के लिंकन सेटर (Lincoln Center) में आयोजित एक समारोह में की जाएगी।
नॉमिनेशन के लिए चुने जाने पर NDTV ग्रुप के एग्जिक्यूटिव को-चेयरमैन और संस्थापक प्रणय रॉय ने कहा, ‘Buck Stops Here की टीम और बरखा दत्ता द्वारा 2015 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की न्यूज कवरेज कैटेगरी में चुना जाना हमारे लिए और एनडीटीवी के लिए काफी गौरव की बात है। बरखा काफी अच्छी पत्रकार हैं और इस नॉमिनेशन के लिए हम उन्हें विशेष धन्यवाद देते हैं। इसके लिए हम उन्हें व उनकी टीम को धन्यवाद देते हैं।
एनडीटीवी ग्रुप की कंसल्टिंग एडिटर बरखा दत्त ने कहा, ‘विश्व के प्रतिष्ठित टेलिविजन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर हम बहुत रोमांचित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह इस मायने में भी खास है कि भारत को इस कैटेगरी में पहली बार नॉमिनेट किया गया है। मुझे एनडीटीवी की अपनी पूरी टीम पर काफी गर्व है जिसने कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में इतनी मुश्किल परिस्थितियों में काफी मेहनत की और इस वजह से ही नॉमिनेशन संभव हो सका।’
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स