होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / नेटवर्क 18 के ग्रुप सीईओ बी साईंकुमार होंगे दिल्ली में ई4एम कॉन्क्लेव के मुख्य वक्ता
नेटवर्क 18 के ग्रुप सीईओ बी साईंकुमार होंगे दिल्ली में ई4एम कॉन्क्लेव के मुख्य वक्ता
इंडस्ट्री में बहुप्रतीक्षित एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव इस सोमवार को नई दिल्ली में होने जा रहा है। जागरण द्वारा प्रयोजित ई4एम कॉन्क्लेव का यह नौवां संस्करण है जिसमें देश और विदेश के मीडिया दिग्गज भाग ले रहे हैं। कॉन्क्लेव 22 नवंबर को दिल्ली और उसके अगले दिन यानि 23 नवंबर को मुंबई में होगा। दिल्ली में होने वाले डिस्कशन में बी साईंकुमार ग्रुप सीईओ नेटव
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
इंडस्ट्री में बहुप्रतीक्षित एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव इस सोमवार को नई दिल्ली में होने जा रहा है। जागरण द्वारा प्रयोजित ई4एम कॉन्क्लेव का यह नौवां संस्करण है जिसमें देश और विदेश के मीडिया दिग्गज भाग ले रहे हैं। कॉन्क्लेव 22 नवंबर को दिल्ली और उसके अगले दिन यानि 23 नवंबर को मुंबई में होगा। दिल्ली में होने वाले डिस्कशन में बी साईंकुमार ग्रुप सीईओ नेटवर्क 18, टैम मीडिया रिसर्च के सीईओ एलवी कृष्णऩ, सत्यन गजवानी सीईओ टाइम्स इंटरनेट के अलावा अन्य कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं। अन्य प्रमुख वक्ताओं में स्पेंट नीट्रो के चीफ टेक्नॉलजी ऑफीसर सेल्डन मॉनटेरिओ, लिंटास मीडिया ग्रुप के लिन डिसूजा, माइंडशेयर साउथ एशिया के लीडर रविराव, ईएमएम इंटरनेशनल और इंडिया के फाउंडर व चेयरमैने स्टीफेन व्हाइट, वॉल्फ वोलिन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर चार्ल्स व्हाइट होंगे। दिल्ली में होने वाले कॉन्क्लेव के विषय का केंद्र मौजूदा समय का आर्थिक परिवेश होगा। और चर्चा का केंद्र भी यही होगा कि क्लाइंट और एजेंसी भारतीय मार्केट को कैसे समझकर अपना बिजनेस बड़ाएं। साथ ही भविष्य में बिजनेस का माध्यम क्या और कैसे होगा जबकि कंपिटीशन लगातार बढ़ रहा है उस प्रतिस्पर्धी दौर में नए तरीके क्या अपनाएं जाएं इस विषय पर भी चर्चा होगी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स