होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / विदेशी मीडिया समूह ने भारत में लॉन्च किया नया न्यूज चैनल
विदेशी मीडिया समूह ने भारत में लॉन्च किया नया न्यूज चैनल
समाचार4मीडिया ब्यूरो जर्मनी के लोक सेवा प्रसारक डायचे वेले (DW) ने गुरुवार को नई दिल्ली से अपना एक नया अंग्रेजी न्यूज चैनल लॉन्च किया है, इसके जरिए प्रसारक ने दक्षिण एशिया के टेलिविजन दर्शकों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। यह चैनल अंग्रेजी में 24 घंटे के कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा। यह न्यूज, लाइफस्टाइल के कार्यक्रम
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो जर्मनी के लोक सेवा प्रसारक डायचे वेले (DW) ने गुरुवार को नई दिल्ली से अपना एक नया अंग्रेजी न्यूज चैनल लॉन्च किया है, इसके जरिए प्रसारक ने दक्षिण एशिया के टेलिविजन दर्शकों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। यह चैनल अंग्रेजी में 24 घंटे के कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा। यह न्यूज, लाइफस्टाइल के कार्यक्रमों और एशिया से संबंधित क्षेत्रीय मुद्दों पर केंद्रित होंगा। लॉन्चिंग के मौके पर भारत में जर्मनी के राजदूत मार्टिन न्यू और प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार मौजूद थे। चैनल की आधारशिला क्षेत्रीय समाचारों और एशिया के घटनाक्रमों से संबंधित कार्यक्रमों के साथ यूरोप और विश्व की न्यूज का प्रसारण करना है। चैनल पर संस्कृति व जीवनशैली से जुड़ी डॉक्यूमेंट्रीज, टॉक शोज और कई तरह के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। इनमें यूरोमैक्स, आर्ट्स 21, टुमॉरो टुडे और डिस्कवर जर्मनी भी शामिल हैं। डीडब्ल्यू एशिया के डिस्ट्रीब्यूशन हेड डोरोथी उलरिच्स ने बताया कि नए डीडब्ल्यूटीवी से हमारे दक्षिण एशिया के दर्शक विश्व के कार्यक्रम देख पाएंगे। भारत में नया डीडब्ल्यूटीवी डीडी फ्रीडिश, डिश टीवी और एयरटेल जैसे डीटीएच प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। देश में डीडब्ल्यूटीवी डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डीडी फ्रीडिश, डिश टीवी और एयरटेल पर उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं यह केबल नेटवर्क- एशियानेट, हैथवे, डेन नेटवर्क्स, इनकेबल नेटवर्क, ऑरटेल और जीटीपीएल पर उपलब्ध होगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स