होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / न्यूज़24 से तीन जुड़े, महुआ और नईदुनिया में भी फेरबदल
न्यूज़24 से तीन जुड़े, महुआ और नईदुनिया में भी फेरबदल
बीएजी फिल्म्स के न्यूज़ चैनल में जहां एक ओर कर्मचारियों के संस्थान छोड़ने का सिलसिला जारी है तो वहीं दूसरी ओर प्रबंधन नई नियुक्तियां कर रहा है। नये नियुक्त हुए कर्माचारियों में महुआ न्यूज़लाइन में बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर कार्यरत, प्रत्युश मिश्रा ने प्रोड्यूसर के पद पर, प्रत्युश खरे, एंकर और अनिल वर्मा ने एसोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर ज्वाइन कि
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
बीएजी फिल्म्स के न्यूज़ चैनल में जहां एक ओर कर्मचारियों के संस्थान छोड़ने का सिलसिला जारी है तो वहीं दूसरी ओर प्रबंधन नई नियुक्तियां कर रहा है। नये नियुक्त हुए कर्माचारियों में महुआ न्यूज़लाइन में बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर कार्यरत, प्रत्युश मिश्रा ने प्रोड्यूसर के पद पर, प्रत्युश खरे, एंकर और अनिल वर्मा ने एसोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर ज्वाइन किया है। प्रत्युश मिश्रा ने महुआ से पहले इंडिया न्यूज़ में काम किया है। इन्होंने महुआ न्यूज़ लाइन, ज़ी यूपी से इस्तीफा देकर ज्वाइन किया था। महुआ में ये सीनियर प्रोड्यूसर और एंकर की भूमिका निभा रहे थे। इन्हीं के साथ बतौर एसोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर जुड़े, अनिल वर्मा भी पहले महुआ न्यूज़ लाइन में कार्यरत थे। जहां पर ये सीनियर प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रहे थे। इससे पहले, अनिल वर्मा ज़ी यूपी और ईटीवी में भी काम कर चुके हैं। वहीं एक अन्य सूचना के अनुसार महुआ ग्रुप के ऑपरेशन हेड, भूपेंद्र नारायण सिंह ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। इन्होंने आजतक के लिए कई राज्यों में ब्यूरोचीफ की भूमिका निभाई है। आजतक के अलावा इन्होंने कई संस्थानों के साथ काम किया है। वहीं 29 वर्षों से नईदुनिया में सिटी एडिटर की भूमिका निभा रहे दिलीप ठाकुर ने भी संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। दिलीप ठाकुर के अलावा सुरेश ताम्रकार को भी नईदुनिया प्रबंधन ने जाने को कह दिया है, जो रिटायर होने के बाद भी नईदुनिया के 'पहले-पेज' पर जमे थे। हिंदी पत्रकारिता में शायद 4 दशक से ज्यादा समय तक एक ही पेज पर काम करने का सुरेश ताम्रकार का रिकॉर्ड होगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स