होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सुदर्शन न्यूज ने जज को लिखा पत्र, उठाए ये पॉइंट्स

सुदर्शन न्यूज ने जज को लिखा पत्र, उठाए ये पॉइंट्स

फर्जी न्यूज़ प्रसारित करने के मामले में अदालत से मिली सजा के बाद...

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

समाचार4मीडिया ब्यूरो।।

फर्जी न्यूज़ प्रसारित करने के मामले में अदालत से मिली सजा के बाद ‘सुदर्शन न्यूज’ के एडिटर-इन-चीफ सुरेश चव्हाण ने फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि कोझिकोड उप न्यायालय के जज आर.राजेश ने मंगलवार को ‘सुदर्शन न्यूज’ को मुआवजे के रूप में 50 करोड़ रुपए शिकायतकर्ता हीरा कंपनी मालाबार गोल्ड को देने का आदेश दिया था। न्यायाधीश को लिखे पत्र में सुरेश चव्हाण ने कहा है, ‘मुझे मीडिया रिपोर्ट से यह पता चला है कि अदालत ने हमें क्षतिपूर्ति के तौर पर मालाबार गोल्ड को 50 करोड़ रुपए (जिसे कुछ चैनल और अख़बारों ने 50 लाख बताया) देने का फैसला सुनाया है। माननीय यह निर्णय क़ानूनी तौर पर वैध नहीं है, क्योंकि मुझे मामले की सुनवाई के संबंध में कोई समन नहीं भेजा गया। मुझे शिकायतकर्ता की मंशा पर संदेह है, क्योंकि हमने चेन्नई से जुड़ी खबर प्रसारित की थी और मैं दिल्ली से सटे नोएडा में रहता हूं, जबकि केस कोझिकोड (केरल) में दाखिल किया गया।’

सुदर्शन न्यूज के एडिटर-इन-चीफ ने आगे लिखा है, ‘मुझे वास्तव में इस फैसले से पहले किसी भी तरह की जानकारी, समन या नोटिस नहीं मिला, मुझे मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से इसके बारे में पता चला। संभव है कि याचिकाकर्ता ने बेहद चतुराई से इसे मुझ तक पहुंचने न दिया हो। माननीय, चूंकि मैं एक ऐसी संस्था से जुड़ा हूं, जिसे न्याय प्रणाली पर पूर्ण विश्वास है, मैं अदालत से मांग करता हूं कि मुझे भी निष्पक्ष सुनवाई का अवसर मिलना चाहिए, मेरा पक्ष अब तक सुना नहीं गया है। मुझे आशा है कि न्यायालय मुझे यह मौका अवश्य देगा।’

सुरेश चव्हाण ने न्यायाधीश राजेश को लिखे पत्र में यह भी साफ़ किया है कि उनकी तरह कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी वह न्यूज़ चलाई थी, जिसके लिए उन्हें दोषी करार दिया गया है। उन्होंने लिखा है ‘हम एकमात्र चैनल नहीं हैं, जिसने यह न्यूज़ दिखाई। अधिकांश न्यूज़ चैनल और समाचारपत्रों ने उसी दिन इस न्यूज़ को जगह दी, लेकिन मुकदमा सिर्फ हमारे खिलाफ दर्ज कराया गया। मैं यहां एक और महत्वपूर्ण बात का उल्लेख करना चाहूंगा कि पिछले 14 सालों में हमें कभी फर्जी न्यूज़ दिखाने के संबंध में कोई अदालती नोटिस नहीं मिला, लिहाजा मेरा आपसे अनुरोध है कि हमें एक मौका दिया जाना चाहिए, ताकि हम अपना पक्ष रख सकें’।

मालूम हो कि मालाबार गोल्ड ने अपनी शिकायत में कहा था कि ‘सुदर्शन टीवी’ ने एक फर्जी कॉम्पैक्ट डिस्क के दृश्यों को प्रसारित करके कंपनी की साख को प्रभावित करने का प्रयास किया। डिस्क में दिखाया गया था कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दुबई स्थित एक फाइनेंशियल कंपनी द्वारा समारोह आयोजित किया गया, लेकिन चैनल ने उसे इस तरह पेश किया जैसे यह आयोजन मालाबार गोल्ड की तरफ से चेन्नई में हुआ था। ‘सुदर्शन टीवी’ पर यह विजुअल्स 20 अगस्त को प्रसारित किये गए, जिसके बाद कंपनी और उसके निदेशक एमपी अहमद ने यह आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया कि ‘सुदर्शन टीवी’ ने मालाबार गोल्ड की प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए उसके व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वियों के इशारे फर्जी न्यूज़ प्रसारित की। जिसके बाद कोझिकोड उप अदालत ने चैनल को 50 करोड़ रुपए बतौर मुआवजा पीड़ित पक्ष को अदा करने का आदेश दिया।

'सुदर्शन न्यूज' के एडिटर-इन-चीफ सुरेश चव्हाण द्वारा जस्टिस आर. राजेश को लिखा पत्र आप यहां पढ़ सकते हैं-


टैग्स फर्जी न्यूज जुर्माना सुदर्शन टीवी मालाबार गोल्ड
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

12 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago