होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जल्द लॉन्च होगा ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ चैनल, वरिष्ठ पत्रकार शैलेष कुमार को मिली कमान
जल्द लॉन्च होगा ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ चैनल, वरिष्ठ पत्रकार शैलेष कुमार को मिली कमान
समाचार4मीडिया ब्यूरो मीडिया जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार शैलेष कुमार के नेतृत्व में एक और नया हिंदी न्यूज चैनल मीडिया की दुनिया में प्रवेश करने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक न्यूज वर्ल्ड इंडिया (NIW) नाम का ये चैनल अगले महीने तक ऑनएयर हो जाएगा। एफ7 ब्रॉडक्रास्ट प्राइवेट लिमेटेड कंपनी के बैनर तले इस चैनल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो मीडिया जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार शैलेष कुमार के नेतृत्व में एक और नया हिंदी न्यूज चैनल मीडिया की दुनिया में प्रवेश करने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक न्यूज वर्ल्ड इंडिया (NIW) नाम का ये चैनल अगले महीने तक ऑनएयर हो जाएगा। एफ7 ब्रॉडक्रास्ट प्राइवेट लिमेटेड कंपनी के बैनर तले इस चैनल की लॉन्चिंग होगी। कंपनी का नेशनल चैनल के साथ ही एक रीजनल चैनल भी लॉन्च करने का प्लान है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी को एथिकल मीडिया ट्रस्ट संचालन करता है। वरिष्ठ पत्रकार शैलेष कुमार ने यहां बतौर एडिटर-इन-चीफ और सीईओ जॉइन किया है। चैनल का ऑफिस फिल्मसिटी में टी-सीरीज बिल्डिंग में होगा, जहां से अभी फोकस टीवी का संचालन होता है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी के कुछ प्रमोटर्स वहीं है, जो फोकस से भी जुड़े हैं। पर शैलेष कुमार ने साफ तौर पर कहा कि इस नए चैनल का फोकस समूह से कोई लेना-देना नहीं है। माना जा रहा है कि फोकस समूह में कार्यरत एम्पलॉइज बड़ी संख्या में इस नए चैनल से जुड़ सकते हैं। गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में शैलेष कुमार ने फोकस टीवी से अपना इस्तीफा दे दिया है। वह यहां इस समूह के क्षेत्रीय चैनलों के मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे। दिसंबर, 2014 में उन्होंने फोकस टीवी में बतौर मैनेजिंग एडिटर अपना कार्यभार संभाला था। उन्हें फोकस टीवी के क्षेत्रीय न्यूज चैनलों का मैनेजिंग एडिटर बनाया गया था। इससे पहले वह न्यूज नेशन के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ के पद पर कार्यरत थे। उल्लेखनीय है कि शैलेष के नेतृत्व में ही न्यूज नेशन चैनल लॉन्च हुआ था और देखते ही देखते ये सफल चैनलों की श्रेणी में आ गया था। टीआरपी रेटिंग में इस चैनल ने कई बार बेहतर प्रदर्शन किया। कई वर्षों तक ‘टीवी टुडे’ ग्रुप के हिंदी चैनल ‘आजतक’ में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार शैलेष कुमार के बारे में कहा जाता है कि खबरों की समझ और न्यूजसेंस पर उन्हें महारत हासिल है। वे आजतक में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर कार्य कर चुके हैं। जिस समय उन्होंने ‘आजतक’ से इस्तीफा दिया था उस समय उन्हें ‘आजतक’ के इनपुट हेड के पद से हटाकर ग्रुप के जल्द आ रहे हिंदी अखबार की लॉन्चिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उन्होंने संस्थान से नाता तोड़ लिया। ‘आजतक’ से इस्तीफा देकर अल्फा टीवी के साथ जुड़े थे। उन्हें अल्फा ग्रुप में कई चैनल लॉन्च कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसमें नेशनल और कई रीजनल चैनल शामिल थे। लेकिन वहां कुछ समय काम करने के बाद उन्होंने न्यूज नेशन जॉइन किया था, जहां उन्होंने करीब तीन साल की पारी खेली। प्रिंट मीडिया में करीब पंद्रह वर्षों तक काम कर चुके शैलेष नवभारत टाइम्स, रविवार, अमृत प्रभात जैसे अखबारों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने टीवी रिपोर्टिंग पर एक अन्य पत्रकार के साथ मिलकर ‘स्मार्ट रिपोर्टिंग’ नाम से एक किताब भी लिखी है, जिसने खूब चर्चा बटोरी थी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स