होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / News18 के डिजिटल वेंचर से राजीव ने ली विदाई, नई पारी शुरू
News18 के डिजिटल वेंचर से राजीव ने ली विदाई, नई पारी शुरू
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ (SPN) के विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘SonyLIV’ में राजीव सिंह ने बतौर हेड...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ (SPN) के विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘SonyLIV’ में राजीव सिंह ने बतौर हेड (Ad Sales and Monetization) जॉइन कर लिया है। राजीव सिंह के लिंक्डइन प्रोफाइल में यह अपडेट दर्ज है। हालांकि सिंह ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है। बताया जाता है कि वह ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स’ के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और डिजिटल बिजनेस के हेड उदय सोढी को रिपोर्ट करेंगे।
राजीव सिंह को मीडिया सेक्टर में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। ‘SonyLIV’ जॉइन करने से पूर्व वह करीब दो साल से ‘News18.com’ में बतौर बिजनेस हेड काम कर रहे थे। पूर्व में वह ‘फ्लिपकार्ट’ में एक साल से ज्यादा समय तक डिजिटल ऐड सेल्स की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह ‘स्टार इंडिया’में वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स) भी रह चुके हैं। ‘आईआईएम कोझिकोड’ के पूर्व छात्र राजीव सिंह ‘रेडियो मिर्ची’ से भी जुड़े रहे हैं।
टैग्स