होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / न्यूज 24 ने ऑयोजित किया बिहार कॉन्क्लेव, पढ़ें शत्रुघ्न के बेबाक बोल

न्यूज 24 ने ऑयोजित किया बिहार कॉन्क्लेव, पढ़ें शत्रुघ्न के बेबाक बोल

समाचार4मीडिया ब्यूरो बिहार चुनाव पर जहां राजनैतिक दलों के बीच कशमकश चल रही हैं, वहीं अब न्यूज चैनल भी बिहार के चुनावों पर चर्चा के जरिए अपनी टीआरपी बटोरने में लग गए हैं। बुधवार को न्यूज24 ने पटना में बिहार कॉन्क्लेव का आयोजन किया। ये कॉन्क्लेव दो दिवसीय है, जिसका समापन गुरुवार शाम 7 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क

समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago

समाचार4मीडिया ब्यूरो बिहार चुनाव पर जहां राजनैतिक दलों के बीच कशमकश चल रही हैं, वहीं अब न्यूज चैनल भी बिहार के चुनावों पर चर्चा के जरिए अपनी टीआरपी बटोरने में लग गए हैं। बुधवार को न्यूज24 ने पटना में बिहार कॉन्क्लेव का आयोजन किया। ये कॉन्क्लेव दो दिवसीय है, जिसका समापन गुरुवार शाम 7 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ संवाद के बाद होगा। न्यूज24 की मैनेजिंग एडिटर अनुराधा प्रसाद ने आज बिहार के कई दिग्गज नेताओं जैसे रामविलास पासवान, शत्रुघ्न सिन्हा, लालू यादव के साथ खास बातचीत कर कई ऐसे सवालों का जाल भी बुना, जिसमें नेता कई बार फंसते हुए दिखे। चैनल के एग्जिक्यूटिव एडिटर दीप उपाध्याय, पॉलिटिकल एडिटर सुकेश रंजन, सीनियर एंकर संदीप चौधरी, एंकर मानक गुप्ता समेत कई दिग्गज दो दिन से पटना में डेरा डाले हुए हैं। इस कॉन्क्लेव में नेताओं के वन-टू-वन के अलावा बिहार की राजनीति में बाहुबली, महागठबंधन की महत्ता, बिहार के डीएनए पर पीएम का बयान, बिहार को मिले पैकेज आदि पर भी अलग-अलग पैनल में चर्चा की गई है। 'न्यूज 24' के बिहार चुनाव पर पटना में हो रहे दो दिन के बिहार कॉनक्लेव के पहले सत्र में "क्या डीएनए का बयान उल्टा पड़ गया' पर बहस हुई। इस बहस में हिस्सा लेते हुए जेडीयू सांसद पवन वर्मा ने तंज कसा कि अगर बिहार का मुख्यमंत्री गुजरात जाकर गुजरातियों के डीएनए पर सार्वजनिक मंच से सवाल उठाए तो 6 करोड़ गुजरातियों के सम्मान और अस्मिता पर चोट पहुंचेगी कि नहीं। बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने पवन वर्मा के जवाब में नीतीश कुमार के उस बयान का ज़िक्र किया जिसमें कहा गया था कि उनके पूर्वज स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल थे और मोदीजी के पूर्वज क्या कर रहे थे। शाहनवाज हुसैन का कहना था कि मोदी के पिता चाय बेचते थे और नीतीश कुमार मोदी से निपट नहीं पा रहे तो उनके पिता तक पहुंच गए। बिहार चुनाव से ठीक पहले न्यूज 24 के पटना में हो रहे बिहार कॉनक्लेव में बीजेपी के नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की नाराजगी एक बार फिर खुल कर सामने आ गई। दो दिवसीय कॉनक्लेव में शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार के 15 महीने के कामकाज पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इतना जरुर कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं। शत्रुघ्न ने नीतीश कुमार के बतौर मुख्यमंत्री बिहार में 10 साल के शासनकाल को बेमिसाल करार दिया। एक तरफ पीएम मोदी और पूरी बीजेपी नीतीश सरकार को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं बिहारी बाबू ने कहा कि महिलाओं को पंचायत में आरक्षण, छात्रों को क्रेडिट कार्ड जैसे नीतीश के फैसले बेमिसाल हैं। हालांकि देश में सबसे अच्छा सीएम उन्होने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को बताया। बिहार चुनाव में अपनी भूमिका के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार बीजेपी में चल रही गुटबाजी की तरफ इशारा करते हुए कहा- "बिहार के नेता निपटे और निपटाएं। मुझे मौका मिला या इस लायक समझा गया तो मैं केन्द्र में मंत्री बनकर बिहार की सेवा करना चाहता हूं।" पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बढती दूरी के सवाल पर उन्होने कहा- "शायद बिहार बीजेपी के नेताओं को लगता हो कि मेरे आने से ग्रहण लग जाएगा या लोग ये संदेश दे देते हों कि मैं बीमार हूं या बाहर हूं इसलिए मुझसे संपर्क नहीं किया जाता।" बार बार बीजेपी के खिलाफ बयान देने पर शॉटगन ने शेर से जवाब दिया- उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरुरी है, जिंदा हो तो जिंदा दिखाना भी जरुरी है... पीएम मोदी के डीएनए वाले बयान को गैरजरुरी बताते हुए उन्होने कहा कि ऐसी बातें कहने से बचते तो अच्छा होता। ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे किसी की प्रतिष्ठा और अस्मिता पर आंच आए। बिहारी बाबू ने जंगलराज को भी चुनावी जुमला करार दे दिया। उन्होने कहा कि बिहार में क्राइम कई राज्यों से कम है। .न्यूज 24 के बिहार कॉनक्लेव में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी उनकी पहली और आखिरी पार्टी है, किसी दूसरी पार्टी में जाने का सवाल नहीं उठता। शत्रुघ्न सिन्हा अंत में ये कहते हुए सस्पेंस कायम रखा कि "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त"।


टैग्स
सम्बंधित खबरें

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

12 hours ago

Dentsu India व IWMBuzz Media ने मिलाया हाथ, 'इंडिया गेमिंग अवॉर्ड्स' का करेगा आयोजन

'डेंट्सु इंडिया' (Dentsu India) ने IWMBuzz Media के साथ मिलकर 'इंडिया गेमिंग अवॉर्ड्स' के तीसरे संस्करण की घोषणा की है, जो 7 दिसंबर 2024 को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

1 day ago

फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब की गवर्निंग कमेटी का पुनर्गठन, ये वरिष्ठ पत्रकार बने सदस्य

फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब (FCC) ने अपनी गवर्निंग कमेटी का पुनर्गठन किया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।

1 day ago

विनियमित संस्थाओं को SEBI का अल्टीमेटम, फिनफ्लुएंसर्स से रहें दूर

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भारत के वित्तीय प्रभावशाली व्यक्तित्वों, जिन्हें 'फिनफ्लुएंसर' कहा जाता है, पर कड़ी पकड़ बनाते हुए एक आदेश जारी किया है।

1 day ago

NCLT ने खारिज की ZEE-सोनी विलय को लेकर फैंटम स्टूडियोज इंडिया की ये याचिका

फैंटम स्टूडियोज ZEEL का एक अल्प शेयरधारक है, जिसके पास कंपनी के करीब 1.3 मिलियन शेयर हैं, जिनकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जाती है।

2 days ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

11 hours ago

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

8 hours ago

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

12 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago