होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / न्यूज 24 ने ऑयोजित किया बिहार कॉन्क्लेव, पढ़ें शत्रुघ्न के बेबाक बोल
न्यूज 24 ने ऑयोजित किया बिहार कॉन्क्लेव, पढ़ें शत्रुघ्न के बेबाक बोल
समाचार4मीडिया ब्यूरो बिहार चुनाव पर जहां राजनैतिक दलों के बीच कशमकश चल रही हैं, वहीं अब न्यूज चैनल भी बिहार के चुनावों पर चर्चा के जरिए अपनी टीआरपी बटोरने में लग गए हैं। बुधवार को न्यूज24 ने पटना में बिहार कॉन्क्लेव का आयोजन किया। ये कॉन्क्लेव दो दिवसीय है, जिसका समापन गुरुवार शाम 7 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो बिहार चुनाव पर जहां राजनैतिक दलों के बीच कशमकश चल रही हैं, वहीं अब न्यूज चैनल भी बिहार के चुनावों पर चर्चा के जरिए अपनी टीआरपी बटोरने में लग गए हैं। बुधवार को न्यूज24 ने पटना में बिहार कॉन्क्लेव का आयोजन किया। ये कॉन्क्लेव दो दिवसीय है, जिसका समापन गुरुवार शाम 7 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ संवाद के बाद होगा। न्यूज24 की मैनेजिंग एडिटर अनुराधा प्रसाद ने आज बिहार के कई दिग्गज नेताओं जैसे रामविलास पासवान, शत्रुघ्न सिन्हा, लालू यादव के साथ खास बातचीत कर कई ऐसे सवालों का जाल भी बुना, जिसमें नेता कई बार फंसते हुए दिखे। चैनल के एग्जिक्यूटिव एडिटर दीप उपाध्याय, पॉलिटिकल एडिटर सुकेश रंजन, सीनियर एंकर संदीप चौधरी, एंकर मानक गुप्ता समेत कई दिग्गज दो दिन से पटना में डेरा डाले हुए हैं। इस कॉन्क्लेव में नेताओं के वन-टू-वन के अलावा बिहार की राजनीति में बाहुबली, महागठबंधन की महत्ता, बिहार के डीएनए पर पीएम का बयान, बिहार को मिले पैकेज आदि पर भी अलग-अलग पैनल में चर्चा की गई है। 'न्यूज 24' के बिहार चुनाव पर पटना में हो रहे दो दिन के बिहार कॉनक्लेव के पहले सत्र में "क्या डीएनए का बयान उल्टा पड़ गया' पर बहस हुई। इस बहस में हिस्सा लेते हुए जेडीयू सांसद पवन वर्मा ने तंज कसा कि अगर बिहार का मुख्यमंत्री गुजरात जाकर गुजरातियों के डीएनए पर सार्वजनिक मंच से सवाल उठाए तो 6 करोड़ गुजरातियों के सम्मान और अस्मिता पर चोट पहुंचेगी कि नहीं। बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने पवन वर्मा के जवाब में नीतीश कुमार के उस बयान का ज़िक्र किया जिसमें कहा गया था कि उनके पूर्वज स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल थे और मोदीजी के पूर्वज क्या कर रहे थे। शाहनवाज हुसैन का कहना था कि मोदी के पिता चाय बेचते थे और नीतीश कुमार मोदी से निपट नहीं पा रहे तो उनके पिता तक पहुंच गए। बिहार चुनाव से ठीक पहले न्यूज 24 के पटना में हो रहे बिहार कॉनक्लेव में बीजेपी के नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की नाराजगी एक बार फिर खुल कर सामने आ गई। दो दिवसीय कॉनक्लेव में शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार के 15 महीने के कामकाज पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इतना जरुर कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं। शत्रुघ्न ने नीतीश कुमार के बतौर मुख्यमंत्री बिहार में 10 साल के शासनकाल को बेमिसाल करार दिया। एक तरफ पीएम मोदी और पूरी बीजेपी नीतीश सरकार को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं बिहारी बाबू ने कहा कि महिलाओं को पंचायत में आरक्षण, छात्रों को क्रेडिट कार्ड जैसे नीतीश के फैसले बेमिसाल हैं। हालांकि देश में सबसे अच्छा सीएम उन्होने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को बताया। बिहार चुनाव में अपनी भूमिका के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार बीजेपी में चल रही गुटबाजी की तरफ इशारा करते हुए कहा- "बिहार के नेता निपटे और निपटाएं। मुझे मौका मिला या इस लायक समझा गया तो मैं केन्द्र में मंत्री बनकर बिहार की सेवा करना चाहता हूं।" पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बढती दूरी के सवाल पर उन्होने कहा- "शायद बिहार बीजेपी के नेताओं को लगता हो कि मेरे आने से ग्रहण लग जाएगा या लोग ये संदेश दे देते हों कि मैं बीमार हूं या बाहर हूं इसलिए मुझसे संपर्क नहीं किया जाता।" बार बार बीजेपी के खिलाफ बयान देने पर शॉटगन ने शेर से जवाब दिया- उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरुरी है, जिंदा हो तो जिंदा दिखाना भी जरुरी है... पीएम मोदी के डीएनए वाले बयान को गैरजरुरी बताते हुए उन्होने कहा कि ऐसी बातें कहने से बचते तो अच्छा होता। ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे किसी की प्रतिष्ठा और अस्मिता पर आंच आए। बिहारी बाबू ने जंगलराज को भी चुनावी जुमला करार दे दिया। उन्होने कहा कि बिहार में क्राइम कई राज्यों से कम है। .न्यूज 24 के बिहार कॉनक्लेव में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी उनकी पहली और आखिरी पार्टी है, किसी दूसरी पार्टी में जाने का सवाल नहीं उठता। शत्रुघ्न सिन्हा अंत में ये कहते हुए सस्पेंस कायम रखा कि "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त"।
टैग्स