होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / न्यूज़नेक्स्ट 2012 का आयोजन 31 अगस्त को
न्यूज़नेक्स्ट 2012 का आयोजन 31 अगस्त को
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा न्यूज ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के सुझाव के लिए एक कॉन्फ्रेंस न्यूज़कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री के लिडर चर्चा में हिस्सा लेंगे। और अपने विचार रखेंगे। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 31 अगस्त 2012 को नोएड़ा में रेडिसन ब्लू होटल में किया जाय
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा न्यूज ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के सुझाव के लिए एक कॉन्फ्रेंस न्यूज़कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री के लिडर चर्चा में हिस्सा लेंगे। और अपने विचार रखेंगे। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 31 अगस्त 2012 को नोएड़ा में रेडिसन ब्लू होटल में किया जायेगा। इस कॉन्फ्रेंस में टॉपिक रखे गये हैं- न्यूज डीजिटाइजेशन-डू ऑर डाई, न्यूज क्रेडिबलिटी- अफेक्टिंग द बिजनेस, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स- रेडी टु एक्सप्लॉइट कंवर्जड डीजिटल प्लेटफॉर्म और रीजलन पैनल- बिग फिश इटिंग द स्मॉल फिश और वाइस वरसा आदि। वक्ताओं में एमसीसीएस इंडिया के सीईओ अशोक वेंकटरमणी, ज़ी न्यूज के सीईओ बरूण दास, एशियानेट न्यूज नेटवर्क के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ सुरेश सेलवराज, एनडीटीवी के ग्रुप सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रम चंद्रा। स्वागत भाषण बीबीसी न्यूज के साउथ एशिया ब्यूरो एडिटर ऐलन क्वार्टली और समापन भाषण प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार द्वारा दिया जायेगा। इनके अलावा वक्ताओं में मौर्य टीवी के बिजनेस डवलपमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन हेड मनीष झा, सैनिक और स्ट्रेटेजिक अफेयर्स के टिप्पणीकार मारूफ रज़ा, एमसीसीएस इंडिया के सीएमओ नीरज सनन, हेडलाइंस टुडे के एडिटर राहुल कंवल, आईबीआईबीओ मोबाइल्स और गेम्स के प्रेसिडेंट राहुल रजदान, न्यूज एक्स के कंस्लिटिंग एडिटर सतीश जैकब, रेडीफ की एडिटोरियल डायरेक्टर शीला भट्ट, ज़ी न्यूज के एडिटर और बिजनेस हेड सुधीर चौधरी, ब्लूमबर्ग टीवी के एडिटर विवेक लॉ होंगे। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें http://www.exchange4media.com/newsnext/2012/index.html समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स