होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / एबीपी के कार्यक्रम के लिए चुनिंदा पत्रकारों के सवालों का नीतीश ने दिया जवाब, कोबरापोस्ट के स्टिंग पर भी बोले
एबीपी के कार्यक्रम के लिए चुनिंदा पत्रकारों के सवालों का नीतीश ने दिया जवाब, कोबरापोस्ट के स्टिंग पर भी बोले
समाचार4मीडिया ब्यूरो वैसे तो आज दिनभर नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के मिलन की चर्चा ही मीडिया का मुद्दा बना रहा, पर दिल्ली पधारे नीतीश कुमार ने लगे हाथ एबीपी न्यूज चैनल के साप्ताहिक शो ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ का शूट भी आज पूरा किया। दिबांग की एंकरिंग वाले इस शो में 12 पत्रकार शो के गेस्ट पर सवाल दागते हैं और आज
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
वैसे तो आज दिनभर नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के मिलन की चर्चा ही मीडिया का मुद्दा बना रहा, पर दिल्ली पधारे नीतीश कुमार ने लगे हाथ एबीपी न्यूज चैनल के साप्ताहिक शो ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ का शूट भी आज पूरा किया। दिबांग की एंकरिंग वाले इस शो में 12 पत्रकार शो के गेस्ट पर सवाल दागते हैं और आज नीतीश कुमार पत्रकारों के सवालों से घिर गए।
आउटलुक वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक आउटलुक पाक्षिक के संपादक के कोबरा पोस्ट स्टिंग पर एक सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि उन्होंने कोबरा पोस्ट के स्टिंग को अभी देखा नहीं है। हां, उसकी चर्चा जरूर सुनी है। नीतीश ने कहा कि अब वह बिहार लौटने के बाद डीजीपी को पत्र लिखकर इस स्टिंग की जानकारी लेने और उसके बाद कानून के अनुसार कदम उठाने के लिए कहेंगे। नीतीश ने इस आरोप का भी खंडन किया कि रणवीर सेना के नरसंहारों की जांच के लिए गठित अमीरचंद आयोग को उन्होंने भंग किया था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड साफ बताते हैं कि इस आयोग को उनके सत्ता संभालने से पहले बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन के दौरान भंग किया गया था। ज्ञात हो कि कोबरा पोस्ट के स्टिंग में कई दलित नरसंहारों के आरोपी रणवीर सेना के मददगार के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और भाजपा के नेताओं जैसे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, सुशील मोदी, सीपी ठाकुर, मुरली मनोहर जोशी आदि नामों की चर्चा हुई है।
नीतीश कुमार के पत्रकारों के किस सवाल का क्या जवाब दिया, ये आप आउटलुक हिंदी वेबसाइट पर जाकर विस्तारपूर्वक पढ़ सकते हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स