होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर बैन की मांग को चुनाव आयोग ने किया खारिज
मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर बैन की मांग को चुनाव आयोग ने किया खारिज
<strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो</strong> चुनाव आयोग ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम पर बैन लगाने से इनकार कर दिया। बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही महागठबंधन में शामिल दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर आपत्ति जताई है। महागठबंधन में शामिल दलों में कांग्रे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो चुनाव आयोग ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम पर बैन लगाने से इनकार कर दिया। बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही महागठबंधन में शामिल दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर आपत्ति जताई है। महागठबंधन में शामिल दलों में कांग्रेस का कहना है कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि जब तक पीएम मोदी के 'मन की बात' प्रोग्राम में बिहार इलेक्शन से जुड़ा कोई एलान या मुद्दा सामने नहीं आता है, रोक लगाने का कोई मतलब नहीं है। हम पीएम को नकाब में नहीं रख सकते हैं। अगर आचार संहिता के तोड़े जाने की कोई शिकायत आती है तो इसकी रिकॉर्डिंग और फैक्ट जुटाने के बाद ही कोई एक्शन लिया जा सकता है। 'मन की बात' कार्यक्रम की अगली कड़ी आगामी रविवार यानी 20 सितंबर को प्रसारित होगी। यह एक नियमित रेडियो प्रसारण है जिसमें मोदी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स