होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / निजी टीवी चैनलों के परिचालन के लिए सुरक्षा मंजूरी अनिवार्य: राज्यवर्धन राठौर
निजी टीवी चैनलों के परिचालन के लिए सुरक्षा मंजूरी अनिवार्य: राज्यवर्धन राठौर
समाचार4मीडिया ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निजी टीवी चैनलों के परिचालन के लिए सुरक्षा मंजूरी अनिवार्य बताया है। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा मंजूरी, टेलिविजन चैनलों को चलाने के लिए लाइसेंस हासिल करने से पहले की एक शर्त है। मंत्रालय ने कहा कि जहां किसी चैनल को सुरक्षा मंजूरी देने से इनकार किय
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निजी टीवी चैनलों के परिचालन के लिए सुरक्षा मंजूरी अनिवार्य बताया है। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा मंजूरी, टेलिविजन चैनलों को चलाने के लिए लाइसेंस हासिल करने से पहले की एक शर्त है। मंत्रालय ने कहा कि जहां किसी चैनल को सुरक्षा मंजूरी देने से इनकार किया जाता है या पहले दी गई सुरक्षा मंजूरी वापस ले ली जाती है तो ऐसे मामलों में अनुमति रद्द करने की कार्रवाई की जाती है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का यह जवाब ऐसे समय में आया है जबकि सन टीवी नेटवर्क के चैनलों को सुरक्षा मंजूरी देने से गृह मंत्रालय ने इनकार कर दिया है। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि उनके मंत्रालय ने ऐसे किसी निजी सैटेलाइट टीवी चैनल को स्वीकृति नहीं दी है जिसे गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी न मिली हो।
उन्होंने कहा कि ऐसे मामले जहां सुरक्षा मंजूरी देने से इनकार किया गया या इसे वापस लिया गया, वहां अनुमति को रद्द करने के लिए दिशानिर्देशों के तहत कदम उठाए गए हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स