होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अब मुकेश भारद्वाज के हाथ जनसत्ता की कमान
अब मुकेश भारद्वाज के हाथ जनसत्ता की कमान
समाचार4मीडिया ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार और 26 साल तक जनसत्ता के संपादक रहे ओम थानवी के 31 जुलाई को रिटायर हो जाने के बाद अब इस अखबार की कमान चंडीगढ़ में अखबार के संपादक रह चुके मुकेश भारद्वाज को सौंपी गई है। वैसे 31 जुलाई को अपने रिटायरमेंट के बार भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में ओम थानवी ने अपने फेसबुक प
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
वरिष्ठ पत्रकार और 26 साल तक जनसत्ता के संपादक रहे ओम थानवी के 31 जुलाई को रिटायर हो जाने के बाद अब इस अखबार की कमान चंडीगढ़ में अखबार के संपादक रह चुके मुकेश भारद्वाज को सौंपी गई है।
वैसे 31 जुलाई को अपने रिटायरमेंट के बार भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में ओम थानवी ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ यूं बताया है...
अब दफ्तर से घर को निकल रहा हूं। बरसों के पिटारे में से अपने निजी कागजात और असबाब लेकर।
मेरी खुशनसीबी थी कि जनसत्ता में 26 साल (दस साल चंडीगढ़, सोलह बरस दिल्ली) काम किया। एक ही अखबार में इतनी लंबी संपादकी पता नहीं कितनों को नसीब हुई होगी। 58 साल पर रिटायरी का कायदा है, वरना मैं पीछा न छोड़ता।
जनसत्ता में अगर कहीं कुछ सार्थक कर पाया तो अपने सहयोगियों, लेखकों, स्तंभकारों, व्यंग्यचित्रकार और चित्रकारों की बदौलत। जो नहीं कर सका, उसका जिम्मेदार मैं हूं। इतना ही है कि काश कुछ साधन और मिल पाते। पर, 'जो नहीं है उसका गम क्या'!
जनसत्ता प्रभाष जोशीजी की देन है। उनकी ऊंचाई को कोई नहीं छू सकता। फिर भी अपनी प्रतिभा और क्षमता की सीमाओं में लोग प्रयास करते रहेंगे। आने वाले संपादक इसमें नए आयाम जोड़ेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं।
अब संपादन का जिम्मा चंडीगढ़ के दौर से मेरे साथी रहे मुकेश भारद्वाज संभाल रहे हैं। बहुत निष्ठावान और सुरुचिपूर्ण पत्रकार हैं। आशा है आप मित्रों, लेखकों का सहयोग उन्हें मिलता रहेगा। उनका इ-मेल आइडी है- ee.jansatta@expressindia.com
हां, मैं किसी अखबार में नहीं जा रहा। फिलहाल घूमने जरूर निकल सकता हूं। (ईर्ष्यालु दुश्मन खड़े करने में मेरे इस शौक की भूमिका भी कुछ कम नहीं!)
फिर, फेसबुक और मौका मिलने पर टीवी पर तो अपनी बात रखता ही रहूंगा!(/div)
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स
टैग्स