होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / नवरात्रि के अवसर पर रेडियो के एड राजस्व में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी
नवरात्रि के अवसर पर रेडियो के एड राजस्व में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी
नवरात्रि से ना सिर्फ त्योहारों की शुरुआत होती है बल्कि यह रेडियो प्रसारकों के लिए एक ऐसा मौका मुहैया कराता है कि जिससे वे युवाओं में गरबा के बढ़ते क्रेज को भुना सकें। त्योहारों का यह मौसम (अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर) रेडियो प्रसारकों के लिए हमेशा से राजस्व में बढ़ोतरी का मौका लेकर आता है। नवरात्रि के अवसर पर रेडियो प्रसारक ऑन एयर से लेकर ग्राउंड एयर एक
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
नवरात्रि से ना सिर्फ त्योहारों की शुरुआत होती है बल्कि यह रेडियो प्रसारकों के लिए एक ऐसा मौका मुहैया कराता है कि जिससे वे युवाओं में गरबा के बढ़ते क्रेज को भुना सकें। त्योहारों का यह मौसम (अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर) रेडियो प्रसारकों के लिए हमेशा से राजस्व में बढ़ोतरी का मौका लेकर आता है। नवरात्रि के अवसर पर रेडियो प्रसारक ऑन एयर से लेकर ग्राउंड एयर एक्टिविटी तक का संचालन करते हैं जिससे कि अपने श्रोताओं का अधिक से अधिक मनोरंजन कर सके। रेडियो प्लेयर्स द्वारा ऑन-ग्राउंड एक्टिविटी रेडियो चैनल के लिए ऑन-ग्राउंड एक्टिविटी एक बेहतरीन मौका लेकर आता है क्योंकि इसके माध्यम से श्रोतागण को मौका मिलता है कि वे जिस आवाज को सुनते रहे हैं उसे पास से देख सकें और ऐसे समय में एडवरटाइजर्स के लिए एक मौका होता है कि वे इसे अपने पक्ष में भुना सकें। स्थानीय स्तर पर बड़े गड़बा आयोजकों से, रेडियो चैनल टाइ-अप करते हैं। उदाहरण के लिए, बिग एफएम ने मंदिरों और मुख्य गरबा आयोजकों से आठ शहरों में समझौता किया है। बिग एफएम, मुंबई ने मंगल एंटरटेनमेंट गरबा, आ नचले और वी जेनरेशन घाटकोपर के साथ समझौता किया है। लगातार तीसरे वर्ष बिगएफएम स्टेशन ने बड़ौदा में यूनाइटेड वे ऑफ बड़ौदा से समझौता किया है। यह संस्थान सबसे बड़े गरबा पंडाल के लिए, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पंजीकृत है। रेडियो सिटी गरबा प्रीमियर लीग और डांडिया प्रीमियर लीग के साथ एक बार फिर से अपने श्रोताओं के सामने आया है। ये दोनों ईवेंट्स क्रमश: अहमदाबाद और मुंबई में आयोजित किए जायेंगे और इसके माध्यम से विभिन्न हाउसिंग सोसाइटी के गरबा प्रतियोगिता को दिखाया जाएगा। वे चेन्नई में गोलू एक्जीबिशन करेंगे जहां वे विभिन्न घरों से खिलौने एकत्र करके दर्शकों के लिए, एक बेहतरीन दृश्य प्रदान करेंगे। इनोवेटिव ऑन-एयर शो नवरात्रि के अवसर पर, रेडियो नेटवर्क विभिन्न नए कार्यक्रम लेकर आते हैं जिससे कि अपने श्रोताओं का अधिक से अधिक मनोरंजन किया जा सके।रेडियो मिर्ची ने अपने साम के शो सनसेट समोसा के स्थान पर मिर्ची म्यूजिकल नवरात्र की शुरुआत की है। यह शो नौ दिन प्रसारित किया जाएगा। इस अवधि में, नौ पारंपरिक रास के आधार पर बॉलीवुड संगीत का प्रसारण किया जाएगा। ओए! ने इस अवसर पर एक फिक्शन कैरेक्टर्स जिग्नेश भाई बनाया है जो नौ दिनों तक श्रोताओं को अपने अंदाज में नवरात्रि का आनंद देगा। फीवर एमएम दिल्ली ने इस अवसर पर ऑन एयर जगराता का आयोजन किया है। इसके रेडियो जॉकी नौ दिन तक रात भर जगे रहेंगे औऱ श्रोताओं को जगे रहने में मदद करेंगे। रेड एफएम अहमदाबाद में अपने प्रोग्राम रेड रास को लेकर आया है। रेड रास समकालीन और पारंपरिक गीतों को एक सम्मिश्रण है। इसकी शुरुआत 2010 में की गई थी। रेड रास का मुख्य मकसद पारंपरिक गीतों को जिंदा रखना है। इस वर्ष, रेड रास ने गोदरेज गार्डेन सिटी के साथ एसोसिएटेड है और इसके सीडी को अपने श्रोताओं के साथ बड़ी मात्रा में वितरित करेगा। श्रोताओं के लिए रेडियो चैनल्स श्रोताओं को अपने साथ बनाए रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम लेकर आए हैं। बिग एफएम विजेताओं को स्पेशनल नवरात्रि थाली फूड्स के वाउचर्स देगा। रेडियो मिर्ची, मुंबई में, अपने श्रोताओं को नवरात्रि पंडाल्स के पास देगा जिसमें कोरा केंद्र, बोरीवली में नायडू क्लब का प्रसिद्ध डांडिया रास और घाटकोपर के सोमैया ग्राउंड स्थित श्री समर्थ एकता ग्रुप निर्वाण नवरात्रि महोत्सव शामिल है। फीवर अपने श्रोताओं के लिए, अपने टैग लाइन्स सबसे फिल्मी के आधार पर एक ऑन-एयर कॉन्टेस्ट करेगा जो नवदिन ...पैसा इन नाम से है। इसमें बॉलीवुड का थीम है औऱ विजेताओं को गिफ्ट अवार्ड किए जायेंगे। त्योहारों के इस मौसम में, राजस्व में 40 प्रतिशत से अधिक का राजस्व बढ़ोतरी होता है और रेडियो चैनल्स के लिए यह एक बड़ा ही महत्वपूर्ण समय होता है। इस समय रेडियो चैनल्स अपने श्रोताओं में नवरात्रि क्रेज का लाभ लेते हैं और एडवरटाइजर्स भी ऐसे मौकों का लाभ लेने में पीछे नहीं रहते। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स