होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / वन इंडिया. इन अब गुजराती में भी, जल्द लॉन्च होगी बंगाली और मराठी साइट
वन इंडिया. इन अब गुजराती में भी, जल्द लॉन्च होगी बंगाली और मराठी साइट
देश की प्रमुख भाषाई न्यूज वेबसाइट ग्रुप वन इंडिया ने अब अपनी गुजराती भाषा में भी न्यूज वेबसाइट की शुरुआत की है। इस बारे में ग्रुप के सीईओ श्रीराम हैबर का कहना है कि हमारा यह कदम देश की हर एक भाषा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की ओर है। उन्होंने कहा कि देश के भाषाई मार्केट में हमारी पोजिशन बेहतर है। साथ ही हम लोग चुनावों को देखते हुए भी इसकी शुरुआत क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
देश की प्रमुख भाषाई न्यूज वेबसाइट ग्रुप वन इंडिया ने अब अपनी गुजराती भाषा में भी न्यूज वेबसाइट की शुरुआत की है। इस बारे में ग्रुप के सीईओ श्रीराम हैबर का कहना है कि हमारा यह कदम देश की हर एक भाषा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की ओर है। उन्होंने कहा कि देश के भाषाई मार्केट में हमारी पोजिशन बेहतर है। साथ ही हम लोग चुनावों को देखते हुए भी इसकी शुरुआत कर रहे हैं ताकि गुजरात के लोगों को चुनाव की हर एक खबर उन तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि हर एक भाषा में वेबसाइट शुरू करने के पीछे हमारा मकसद है कि हम छोटी से बड़ी खबर से हमारे पाठकों को उन्हीं की भाषा रूबरू करा सकें। हम गुजराती वेबसाइट के जरिए पूरे संसार भर में बसे गुजराती लोगों को उनके एरिया के बारे में खबरें देते रहे। हमारा मुख्य फोकस तो इंडिया पर होगा लेकिन हम लोग देश से बाहर बसे गुजराती भाषी लोगों को भी टारगेट करेंगे। प्रमोशन के बारे में कहना था कि हमारा इसके प्रमोशन के लिए इतना बड़ा एडवरटाइजिंग बजट नहीं है लेकिन हम लोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर और इवेंट्स और कॉन्फ्रेंस के जरिए से इसका प्रमोशन कर रहे हैं। आगामी योजनाओं के बारे में उनका कहना था कि हम लोग बंगाली और मराठी भाषा में भी हमारी उपस्थिती जल्द ही दर्ज करवायेंगे। अभी इस ग्रुप की अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, और तेलगू भाषा में न्यूज वेबसाइट संचालित हो रही हैं। इनके अलावा क्लासिफाइड वेबसाइट क्लिक.इन, क्रिकेट वेबसाइट दैट्स क्रिकेट, गैजट वेबसाइट, ड्राइव स्पार्क और बोल्ड स्काई नाम से भी वेबसाइट चल रही हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स