होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पाल मीडिया के दो नये चैनल रिपोर्टर24x7 और राइट न्यूज जल्द ही
पाल मीडिया के दो नये चैनल रिपोर्टर24x7 और राइट न्यूज जल्द ही
चैनल वन न्यूज और लेमन टीवी संचालित कर रहा मीडिया ग्रुप, पाल मीडियान्यूज प्राइवेट लिमिटेड विस्तार की और कदम बढ़ाते हुए दो नये चैनल शुरू करने जा रहा है। इन दोनों चैनलों में दिल्ली एनसीआर के लिए रिपोर्टर24x7 और एक अन्य हिंदी प्रदेश के लिए राइट न्यूज शामिल हैं। इस बारे में हमसे बात करते हुए प्रबंधन ने बताया कि इन्हे हम जल्द ही ऑनएयर करने वाले हैं। दोनो
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 years ago
चैनल वन न्यूज और लेमन टीवी संचालित कर रहा मीडिया ग्रुप, पाल मीडियान्यूज प्राइवेट लिमिटेड विस्तार की और कदम बढ़ाते हुए दो नये चैनल शुरू करने जा रहा है। इन दोनों चैनलों में दिल्ली एनसीआर के लिए रिपोर्टर24x7 और एक अन्य हिंदी प्रदेश के लिए राइट न्यूज शामिल हैं। इस बारे में हमसे बात करते हुए प्रबंधन ने बताया कि इन्हे हम जल्द ही ऑनएयर करने वाले हैं। दोनों नये चैनलों का प्रसारण भी ग्रुप के नोएड़ा ऑफिस से ही किया जायेगा। दिल्ली एनसीआर में अभी टीवी टुडे ग्रुप का दिल्ली आजतक, सहारा मीडिया का समय एनसीआर और टोटल टीवी जैसे न्यूज चैनल मौजूद हैं। अब एक और चैनल रिपोर्टर24x7 और इस सूचि में शामिल होने जा रहा है। प्रबंधन ने बतायाकि हम लोग इन चैनलों से अलग होंगे। हमे टीआरपी के पीछे नहीं भागना है। हम केवल खबर दिखायेंगे। जिसमें किसी तरह का कोई मिर्च मसाला नहीं होगा।हमारे बाकी चैनलों की तरह इन चैनलों में भी सामाजिक सरोकार की खबरों को तवज्जो दी जायेगी। हम आम आवाम की आवाज बनेंगे। उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठायेंगे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स