होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पत्रकार के परिवार का हुक्का पानी बंद....!
पत्रकार के परिवार का हुक्का पानी बंद....!
समाचार4मीडिया ब्यूरो स्थानीय स्तर पर काम करने वाले एक पत्रकार से जुड़ी ये एक अहम खबर है, खबर झांसी से जुड़ी है। झांसी के ग्राम कटेरा के गुढा गांव में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया है! गांव के दबंग लोगो के विरुद्ध मुकदमा लिखाने पर दैनिक हिन्दुस्तान से जुड़े एक पत्रकार जगदीश प्रसाद दीक्षित और उसके परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिय
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो स्थानीय स्तर पर काम करने वाले एक पत्रकार से जुड़ी ये एक अहम खबर है, खबर झांसी से जुड़ी है। झांसी के ग्राम कटेरा के गुढा गांव में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया है! गांव के दबंग लोगो के विरुद्ध मुकदमा लिखाने पर दैनिक हिन्दुस्तान से जुड़े एक पत्रकार जगदीश प्रसाद दीक्षित और उसके परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है। पंचायत ने फरमान जारी करते हुए गांव के लोगों से कहा है कि अगर कोई भी इनकी मदद करते हुए पाया जाता है, तो उससे एक हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया जायेगा। ये वाकई हैरतअंगेज है। समाचार4मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक इस पत्रकार ने आरोप लगाया है कि 2 सितम्बर की रात जब ये पत्रकार घर पर नहीं था, तो उसकी बीवी रामदेवी के साथ गांव के दबंगों कृपाल सिंह यादव , जितेन्द्र सिंह यादव व लालसिंह ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। थाने में रामदेवी ने तहरीर दी और आरोप लगाया कि आरोपियों ने गाली-गलौज कर उन पर धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने इस आधार पर आरोपियों के खिलाफ दफा 452 , 392 , 323 , 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद पूरे मामले पर 4 सितम्बर को गुढ़ा गांव के मंदिर में पंचायत बैठाई गई। पंचायत में फैसला सुनाया गया कि पत्रकार और उनके परिजनों से न कोई बात करेगा, न ही कोई उनकी किसी किस्म की मदद करेगा। अगर पत्रकार के परिजन गांव के किसी भी सार्वजानिक हैंडपंप से पानी भरने आये तो उनके बर्तनों में गंदगी डाल दी जाये। पत्रकार के घर में पानी की व्यवस्था पड़ोसी के यहां से थी लेकिन पंचायत के फरमान के बाद पड़ोसी को धमका कर पेयजल की आपूर्ति बंद करा दी गयी। जब घर में जमा पानी ख़त्म होने पर उन्होंने नगर पंचायत रानीपुर की चैयरमेन से मदद की गुहार की, इस पर नगर पंचायत रानीपुर की चैयरमेन रामसखी आर्य ने उन्हें नगर पंचायत से एक टैंकर पत्रकार के घर भेज दिया। लेकिन पता चला है कि गांव के दबंगो ने उसमें भी गंदगी डाल दी। रीजनल मीडिया में इस खबर की चर्चा है, हालांकि इस पूरे मामले में ना तो पुलिस का पक्ष अभी सामने आया है और ना ही दूसरे पक्ष का। ऐसे में पत्रकार के परिवार पर दूसरे पक्ष ने हमला क्यों किया या पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया, ऐसे कई सवालों के जवाब बाकी हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स