होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पारितोष जोशी को मिली 'इंडिया टीवी' में स्ट्रेटेजिस्ट की भूमिका
पारितोष जोशी को मिली 'इंडिया टीवी' में स्ट्रेटेजिस्ट की भूमिका
इंडिया टीवी& ने पारितोष जोशी को अपना नया रणनीतिकार नियुक्त किया है। इससे पहले, अप्रैल 2012 तक, जोशी स्टार सीजे नेटवर्क जो स्टार समूह और सीजे ओ शॉपिंग साउथ कोरिया का संयुक्त उपक्रम है, के सीईओ के तौर पर कार्यरत थे। अपनी नई भूमिका में जोशी इंडिया टीवी के मौजूदा बिजनेस और आने वाले वेंचर्स के लिए राजस्व को बढ़ाने का काम करेंगे। इसके अलावा, जो
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
इंडिया टीवी& ने पारितोष जोशी को अपना नया रणनीतिकार नियुक्त किया है। इससे पहले, अप्रैल 2012 तक, जोशी स्टार सीजे नेटवर्क जो स्टार समूह और सीजे ओ शॉपिंग साउथ कोरिया का संयुक्त उपक्रम है, के सीईओ के तौर पर कार्यरत थे। अपनी नई भूमिका में जोशी इंडिया टीवी के मौजूदा बिजनेस और आने वाले वेंचर्स के लिए राजस्व को बढ़ाने का काम करेंगे। इसके अलावा, जोशी इंडिया टीवी की बिजनेस टीम जैसे सेल्स, न्यू मीडिया और ब्रांड के साथ मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर, इंडिया टीवी की एमडी एंड सीईओ, रीतु धवन ने कहा, पारितोष के पास काफी अनुभव है औऱ वे हमारी नई बिजनेस योजनायें जो पाइप लाइन में है और जिसकी पूरी प्लानिंग हो चुकी है, की रणनीतियों पर विचार करेंगे। हम आशा करते हैं कि वे इंडिपेंडेंट न्यूज़ सर्विस को आगे ले जायेंगे। हम उन्हें नई पारी के लिए हार्दिक शुभकामना देते हैं। उन्होंने आगे कहा, जोशी के अनुभव को देखते हुए, हमारा विश्वास है कि हम प्रतियोगिता के इस कठिन दौर में भी सबसे अधिक लाभ वाला मीडिया कंपनी बने रहेंगे। अपनी नियुक्ति पर, जोशी ने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि रजत शर्मा जैसे इंडस्ट्री के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ काम करने का मौका मिला है। श्री शर्मा इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फेडरेशन में पिछले छह सालों से हमारे सहयोगी हैं और हमने टेलीविजन बिजनेस के कई मुद्दों पर बातचीत की है। साल के शुरुआत में, बातचीत के दौरान इस तरह काम करने का विचार सामने आया। रीतु-रजत न्यूज़ टेलीविजन इंडस्ट्री में एक सही जोड़ा हैं और उन्होंने इंडिया टीवी को एक अलग मुकाम दिया है। इंडिया टीवी के पास पहले से ही सेल्स की एक अच्छी टीम मौजूद है। मुझे इस टीम के साथ काम करने का मौका मिला है और आशा करता हूं कि यह और भी आगे मुकाम हासिल करे। जोशी के पास 27 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने पी एंड जी में एफएमसीजी, आईटीसी एंड द महाराजा संगठन, श्रीलंका, बिजनेस स्टैंडर्ड एंड स्टार, लिंटास में एडवरटाइजिंग के अलावा कई जगहों पर काम किया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स