होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पत्रिका समूह ने किया विस्तार, लॉन्च किया 37वां संस्करण
पत्रिका समूह ने किया विस्तार, लॉन्च किया 37वां संस्करण
समाचार4मीडिया ब्यूरो पत्रिका ने हाल ही में अपने 37वें एडिशन की शुरूआत की है मध्यप्रदेश के सागर से। अभी तक पत्रिका भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, होशंगाबाद, छिन्दवाड़ा और शादोल से प्रकाशित होता था। और अब सागर एडिशन तिकमगढ़, छतरपुर, दामोह को भी कवर करेगा। इस मौके पर पत्रिका के नेशनल मार्केटिंग हेड
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो पत्रिका ने हाल ही में अपने 37वें एडिशन की शुरूआत की है मध्यप्रदेश के सागर से। अभी तक पत्रिका भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, होशंगाबाद, छिन्दवाड़ा और शादोल से प्रकाशित होता था। और अब सागर एडिशन तिकमगढ़, छतरपुर, दामोह को भी कवर करेगा। इस मौके पर पत्रिका के नेशनल मार्केटिंग हेड सौरभ भंडारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में पत्रिका ही ऐसा ब्रैंड है जो पूर्व और पश्चिम मध्यप्रदेश की खबरे मार्केट को देता है। इंडियन रीडरशिप सर्वे के आकड़ो के हिसाब से भी हम लीडिंग ब्रैंड है। और आशा है कि सागर एडिशन के साथ हम और आगे बढ़ेगे। मै इस कामयाबी का श्रेय अपने पाठको और ऐडवरटाईजर्स से मिले सहयोग को देता हूं और उन्हे बधाई भी देता हूं। पत्रिका अभी 8 राज्यो मे मौजूद है और पूरे भारत मे पत्रिका के 1.29 करोड़ पाठक है।
टैग्स