होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / महिला पत्रकारों की सुरक्षा के लिए PCI ने उठाया ये कदम
महिला पत्रकारों की सुरक्षा के लिए PCI ने उठाया ये कदम
कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व यौन उत्पीड़न के मामले रुकने...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व यौन उत्पीड़न के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। समय-समय पर मीडिया प्रतिष्ठानों से भी इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं।
इन्हीं सब बातों को देखते हुए अब प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) ने महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाया है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी एक खबर के मुताबिक पीसीआई ने सभी प्रिंट मीडिया प्रतिष्ठानों को सलाह दी है वे ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे यौन उत्पीड़न के मामले न हों और इस तरह की शिकायतें पर सुनवाई हो सके। इसके लिए संस्थान में आंतरिक जांच समिति के गठन का सुझाव भी दिया गया है।
इस तरह के कई मामले सामने आने पर राष्ट्रीय महिला आयोग की गुजारिश पर पीसीआई ने यह एडवाइजरी जारी की है। गौरतलब है कि करीब दो माह पूर्व इस तरह के कई मामले सामने आए थे, जब विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत कई महिलाओं ने #MeToo कैंपेन के तहत अपने साथ हुए शोषण की बात उठाते हुए कई वरिष्ठ संपादकों पर गंभीर आरोप लगाए थे।
टैग्स प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया