होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / नया खुलासा : इंद्राणी की बहन नहीं बेटी थी शीना बोरा!
नया खुलासा : इंद्राणी की बहन नहीं बेटी थी शीना बोरा!
समाचार4मीडिया ब्यूरो मीडिया टाइकून पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की बीती रात गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आया है। शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई इंद्राणी को अभी तक खबरों में जहां शीना की बड़ी बहन बताया जा रहा था, वहीं शीना के एक दोस्त ने दावा किया है कि शीना इंद्राणी के बहन नहीं, बेटी थी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो मीडिया टाइकून पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की बीती रात गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आया है। शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई इंद्राणी को अभी तक खबरों में जहां शीना की बड़ी बहन बताया जा रहा था, वहीं शीना के एक दोस्त ने दावा किया है कि शीना इंद्राणी के बहन नहीं, बेटी थी। खबरों के मुताबिक शीना के पहले पति से उन्हें एक बेटा और बेटी हैं और उनकी बेटी शीना का उनके वर्तमाम पति पीटर मुखर्जी के बेटे से अफेयर चल रहा था। वैसे इस मामले में आईबीएन7 से बात करते हुए स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी ने कहा कि शीना मेरी बीवी की छोटी बहन है। ऐसा मुझे 15 साल से पता है। मुझे मालूम नहीं था कि वो बहन नहीं बेटी है। आईबीएन खबर डॉट कॉम पर प्रकाशित खबर के मुताबिक आईबीएन7 से बातचीत में पीटर ने कहा कि मैं इंद्राणी के अभिभावकों से कभी मिला नहीं हूं। प्रॉपर्टी का विवाद है या नहीं, इस बारे में मुझे पता नहीं है। अब जो कानून और पुलिस कहेगी वही हम करेंगे। शीना और इंद्राणी के बीच कोई तकरार हुई ऐसा भी मुझे पता नहीं था। पीटर ने कहा कि शीना का मेरे बेटे के साथ अफेयर था, लेकिन मैंने इसे तवज्जो नहीं दी। इसके बाद से शीना हमारे पास नहीं आई। मुझे बताया गया था कि उसे अमेरिका भेज दिया गया। मेरे बेटे ने मुझे बताया कि वह अमेरिका से नहीं लौटेगी। इंद्राणी और शीना के बीच संबंधों को लेकर मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं था जिससे मुझे कुछ गड़बड़ लगे। दोनों के बीच ऐसा झगड़ा नहीं था कि इस पर ध्यान जाए। मुझे मिखाइल बोरा से इंद्राणी के भाई और शीना से बहन के तौर पर मिलवाया गया था। इंद्राणी ने मुझे जो भी बताया मैंने उस पर भरोसा किया। पीटर ने कहा कि मैं काफी हैरान हूं। कोई कह रहा है कि शीना, इंद्राणी की बेटी थी, कोई कह रहा है कि शीना, इंद्राणी की छोटी बहन थी। श्याम राय हमारे यहा तीन-चार साल पहले काम करता था। कल पुलिस हमारे घर आई और इंद्राणी को लेकर गई, हम पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे। सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए।
टैग्स