होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / बदमाशों के निशाने पर आया फोटो जर्नलिस्ट
बदमाशों के निशाने पर आया फोटो जर्नलिस्ट
देश भर में पत्रकारों को बदमाशों द्वारा आए दिन निशाना बनाया...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
देश भर में पत्रकारों को बदमाशों द्वारा आए दिन निशाना बनाया जा रहा है। तकरीबन रोजाना किसी न किसी पत्रकार पर हमला या हत्या की घटनाएं इस बात का सबूत हैं कि पत्रकारों को कितने विषम हालातों में काम करना पड़ रहा है।
ताजा मामला जम्मू से सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने एक सीनियर फोटो जर्नलिस्ट और उनके अधिवक्ता साथी पर गोली चला दी। गनीमत रही कि दोनों किसी तरह से बाल-बाल बच गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदी दैनिक ‘स्टेट समाचार’ (State Samachar) में सीनियर फोटो जर्नलिस्ट आलोक पठानिया शनिवार की रात अपने अधिवक्ता मित्र सत्यजीत के साथ गांधीनगर इलाके में फोटो खींच रहे थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत कुछ युवक उन्हें गाली देने लगे। विरोध करने पर युवकों ने आलोक और सत्यजीत पर गोली चला दी। दोनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
सत्यजीत की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में जम्मू प्रेस क्लब ने भी अपना विरोध जताते हुए मामले की जांच की मांग की है।टैग्स पत्रकार हमला