होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / दैनिक 'हिन्दुस्तान' पर हमला करने वाले आरोपी पहुंचे जेल, पार्षद तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
दैनिक 'हिन्दुस्तान' पर हमला करने वाले आरोपी पहुंचे जेल, पार्षद तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
समाचार4मीडिया ब्यूरो लखनऊ के गोमती नगर स्थित हिन्दुस्तान अखबार के कार्यालय में धावा बोलने वाले भाजपा नेता के भाई समेत कुछ दबंगों को कोर्ट ने जेल का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल पुलिस ने बुधवार को अखबार के कर्मचारियों पर हमला करने वाले चार आरोपियों दीपक यादव, महेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव और सभासद दिनेश यादव
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
लखनऊ के गोमती नगर स्थित हिन्दुस्तान अखबार के कार्यालय में धावा बोलने वाले भाजपा नेता के भाई समेत कुछ दबंगों को कोर्ट ने जेल का रास्ता दिखा दिया है।
दरअसल पुलिस ने बुधवार को अखबार के कर्मचारियों पर हमला करने वाले चार आरोपियों दीपक यादव, महेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव और सभासद दिनेश यादव के भाई विजय प्रताप यादव को सीजेएम सोम प्रभा की अदालत में पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।
मंगलवार को 6 थानों की पुलिस ने देर रात भाजपा सभासद दिनेश यादव समेत अन्य हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश दी लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब रही।
वहीं हमले की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने आरोपियों के खिलाफ यूपी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसे लेकर पत्रकार आज काली पट्टी बांधकर विधानसभा के सामने बैठेंगे।
हालांकि इस मामले में प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने पत्रकारों को कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया है। हमले के दौरान पुलिस के देर से पहुंचने की भी जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह हिन्दुस्तान अखबार के कार्यालय के नजदीक विराट खण्ड निवासी प्रीतम कुमार गौड़ की बाइक में सामने से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल भिड़ गई, जिसके बाद इस मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और प्रीतम कुमार की हेलमेट व डण्डों से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। लेकिन जब मारपीट का बीच बचाव करने मीडियाकर्मी आए तो बदमाशों ने मीडियाकर्मियो को भी पीटना शुरु कर दिया।
जब मीडियाकर्मी घायल व्यक्ति को ऑफिस के भीतर ले गए तो बदमाशों ने अपने कई और साथियों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद हिन्दुस्तान के ऑफिस के भीतर इन बदमाशों ने लोगों के साथ जमकर पथराव और मारपीट की। इस मारपीट में कई पत्रकारों को काफी चोट आयी है।
यही नहीं जब घायल लोगों को पास के ही लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इन बदमाशों ने अस्पताल में भी लोगों को नहीं बख्शा और जमकर लोगों के साथ अस्पताल में मारपीट की। हमले में एचआर हेड आशीष मित्तल को भी गंभीर चोटें आईं हैं। उनपर हमलावरों ने लोहे की रॉड और सरिया से हमला किया था।
इस मामले में पुलिस ने प्रीतम और अखबार के असिस्टेंट मैनेजर अनुज कुमार चौहान की ओर से जानलेवा हमले के दो-अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे। पुलिस ने इस मामले में उक्त चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स