होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / RSS के कार्यक्रम में 'हिन्दुस्तान' के फोटो जर्नलिस्ट को लगी गोली
RSS के कार्यक्रम में 'हिन्दुस्तान' के फोटो जर्नलिस्ट को लगी गोली
यूपी के हाथरस में शुक्रवार विजयादशमी के दिन विजय मुहूर्त में होने वाले शस्त्र पूजन में...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
यूपी के हाथरस में शुक्रवार विजयादशमी के दिन विजय मुहूर्त में होने वाले शस्त्र पूजन में आरएसएस के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की गई। इस फायरिंग में हिंदी दैनिक 'हिन्दुस्तान' के फोटो जर्नलिस्ट को गोली लग गई। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जर्नलिस्ट को गोली लगने का बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
गोली से घायल फोटो जर्नलिस्ट विनोद शर्मा को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर होने के बाद उनको अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।
भाजपा के सदर विधायक हरिशंकर माहौर की रायफल से उनके पुत्र दीपू ने फायरिंग की थी। इस दौरान वह खुद भी चोटिल हो गया है। उसका भी जिला अस्पताल में उपचार हुआ है।
बता दें कि हाथरस जिले के बागला स्कूल में शुक्रवार को विजयादशमी के पर्व पर आरएसएस का शस्त्र पूजन का कार्यक्रम था। इस पूजन के बाद परम्परा के मुताबिक, लोगों ने अपनी पिस्टल, राइफल, और पूजा किए हुए असलहे से फायरिंग करना शुरू कर दिया। वहीं इस घटना के बाद विधायक हरिशंकर माहौर ने स्वीकार किया कि आरएसएस के विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के दौरान हर्ष में फायरिंग की गई। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने खुद फायरिंग की।
बीजेपी विधायक ने कहा कि हर्ष फायरिंग के दौरान शस्त्र के ऊपर का प्लास्टिक फट गया, जिसमें उनका बेटा और फोटो जर्नलिस्ट घायल हो गए। शस्त्र पूजन और हर्ष फायरिंग के लिए सदर एसडीएम से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी।
वहीं यह भी बता दें कि घटना के बाद घायल के बेहतर उपचार के लिए विधायक खुद अलीगढ़ पहुंचे। हालांकि इस घटना के बाद जब कोई निजी एंबुलेंस चालक घायल को उपचार के लिए तत्काल अलीगढ़ ले जाने के लिए राजी नही हुआ तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगमा मचाया और एंबुलेंस चालको के साथ मारपीट की।
गौरतलब है कि शस्त्रों के प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग पर
रोक है, इसके बावजूद
विजयदशमी उत्सव में शस्त्र पूजन और फायरिंग की गई। आरएसएस के विजयदशमी उत्सव में
सदर विधायक भी शामिल हुए। जब विधायक खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं,
तो भला इसमें उनके साथी और सहयोगी कैसे पीछे रहते?
बिना इजाजत के ऐसा किया जाना गैरकानूनी था, लेकिन मामला सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक से जुड़ा होने की वजह से पुलिस अधिकारी इस पर सधी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस संबंध में हाथरस के एडिशनल एसपी सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि पूरे मामले पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
टैग्स आरएसएस फोटो जर्नलिस्ट