होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / एफएम रेडियो की नीलामी का पहला चरण पूरा, मंगल तक आएगा परिणाम
एफएम रेडियो की नीलामी का पहला चरण पूरा, मंगल तक आएगा परिणाम
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। नए शहरों में एफएम रेडियो चैनल्स के तीसरे फेज की पहले चरण की नीलामी 8 सितंबर को पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि मंगलवार तक इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विजेताओं की अंतिम सूची फाइनल चेकिंग के लिए मंत्रालय के सचिव के पास भेज दी गई है। वहां से ओके होने के बाद सोमवार या मंगलवार
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। नए शहरों में एफएम रेडियो चैनल्स के तीसरे फेज की पहले चरण की नीलामी 8 सितंबर को पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि मंगलवार तक इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विजेताओं की अंतिम सूची फाइनल चेकिंग के लिए मंत्रालय के सचिव के पास भेज दी गई है। वहां से ओके होने के बाद सोमवार या मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इसके रास्ते में दूसरी बाधा चेन्नै हाई कोर्ट का वह आदेश आ रहा है जिसमें उसने सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) को सन टीवी के रेडियो डिविजन के परिणामों की घोषणा पर तब तक के लिए रोक लगा रखी है, जब तक कि कंपनी और विदेश मंत्रालय (MEA) के बीच चल रहा विवाद निपट नहीं जाता है। विदेश मंत्रालय द्वारा नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जरूरी सुरक्षा मंजूरी (security clearance) देने से इनकार करने पर कंपनी ने दिल्ली और चेन्नै हाई कोर्ट की शरण ली थी। हालांकि दोनों अदालतों ने कंपनी को नीलामी में भाग लेने की मंजूरी प्रदान कर दी थी। लेकिन चेन्नै हाई कोर्ट ने सूचना और प्रसारण मंत्रायल को निदेश दिए थे कि मामले के निपटने तक सन टीवी के परिणाम न घोषित किए जाएं। दिल्ली हाई कोर्ट पहले ही सन टीवी नेटवर्क की सहायक कंपनी Digital Radio Broadcasting Ltd. को नीलामी में भाग लेने की अनुमति दे चुका है। रेड एफएम यदि दिल्ली और मुंबई में मल्टीपल फ्रीक्वेंसी (multiple frequencies) जीत जाता है तो यह इस ब्रैंड के लिए बड़ा मुद्दा नहीं नहीं होना चाहिए क्योंकि Digital Radio Broadcasting दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में रेड एफएम का संचालन करता है। तीसरे फेज की नीलामी के पहले चरण में 56 शहरों में 97 चैनल अस्थायी विजेता चैनल बन गए जिनका सकल अस्थायी विजेता मूल्य करीब 1,156.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि इनका सकल आरक्षित मूल्य करीब 459.8 करोड़ रुपये था। इस तरह 97 चैनलों का अस्थायी विजेता मूल्य इनके आरक्षित मूल्य से 697.05 करोड़ अथवा 151.58 प्रतिशत ज्यादा था। कुल मिलाकर इनका सकल आरक्षित विजेता मूल्य पहले बैच के कुल रिजर्व प्राइस से ज्यादा था। बोलीदाताओं द्वारा पहले बैच के 71 प्रतिशत से ज्यादा चैनल अस्थायी रूप से जीत गए थे। गुवाहाटी, भुवनेश्वर और जोधपुर जैसे शहरों में रिजर्व प्राइस की तुलना में अस्थायी विजेता मूल्य करीब 800 प्रतिशत तक बढ़ गया था। कुल मिलाकर 18 शहरों में रिजर्व प्राइस की तुलना में दो गुने से ज्यादा पर बोलीदाताओं ने अपने चैनल के लिए अस्थायी विजेता का खिताफ जीता था।
टैग्स