होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / राकेश शर्मा बने ‘नेशनल दुनिया’ सेल्स के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट
राकेश शर्मा बने ‘नेशनल दुनिया’ सेल्स के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट
राकेश शर्मा को एसबी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स एंड डेवलपमेंट के लिए असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। अपनी इस भूमिका में राकेश शर्मा, सीओओ, संदीप विश्नोई को रिपोर्ट करेंगे और नेशनल दुनिया के मौजूदा हिन्दी संस्करण के सेल्स को प्रमोट करने के लिए जिम्मेदार होने के साथ-साथ इसके विस्तार के लिए योजनायें भी बनाएंगे। राकेश शर्मा की न
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
राकेश शर्मा को एसबी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स एंड डेवलपमेंट के लिए असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। अपनी इस भूमिका में राकेश शर्मा, सीओओ, संदीप विश्नोई को रिपोर्ट करेंगे और नेशनल दुनिया के मौजूदा हिन्दी संस्करण के सेल्स को प्रमोट करने के लिए जिम्मेदार होने के साथ-साथ इसके विस्तार के लिए योजनायें भी बनाएंगे। राकेश शर्मा की नियुक्ति पर, एसबी मीडिया प्रा.लि. के सीओओ, संदीप विश्नोई ने कहा, राकेश शर्मा को एसबी मीडिया में उनके मार्केट के अनुभव और क्षमता को देखते हुए, नेशनल दुनिया को आगे ले जाने के लिए, यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने आगे कहा, राकेश शर्मा को प्रिंट के क्षेत्र में काफी जानकारी और अनुभव है, उन्हें ट्रेड और बिजनेस की समझ है। हमें विश्वास है कि वे एसबी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के समाचारपत्र, नेशनल दुनिया को विस्तार देने में सफल होंगे। इस अवसर पर, नेशनल दुनिया के मुख्य संपादक, आलोक मेहता ने कहा, हम राकेश शर्मा का नेशनल दुनिया में स्वागत करते हैं। उन्हें इस क्षेत्र में 27 वर्ष का अनुभव है और नेशनल दुनिया समाचारपत्र को अधिक से अधिक पाठकों तक पहुंचाने में यह अवश्य ही सहायक साबित होगा। मेरी शुभकामनायें उनके साथ है। नेशनल दुनिया के मैनेजिंग एडिटर, विनोद अग्निहोत्री ने कहा, शर्मा को इस इंडस्ट्री का काफी अनुभव है। वे कंपनी के लिए काफी लाभदायक साबित होंगे। गौरतलब है कि राकेश शर्मा के पास इंडस्ट्री में 27 वर्षों का अनुभव है, औऱ 24 वर्ष तो उन्होंने प्रिंट मीडिया में बिताए हैं। शर्मा ने द हिन्दुस्तान टाइम्स, दैनिक जागरण, द पायनियर, आनंद बाजार पत्रिका और बिजनेस स्टैंडर्ड में काम किया है। उन्हें नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने में विशेषज्ञता हासिल है। दिल्ली में, दैनिक जागरण (हिन्दी दैनिक), और द पायनियर (अंग्रेजी दैनिक), बिजनेस स्टैंडर्ड अंग्रेजी और हिन्दी (फाइनेंसियल दैनिक) को दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, भोपाल और अहमदाबाद से लॉन्च कराया है। एसबी मीडिया ज्वाइन करने से पहले वे स्पेसटून इंडिया की सहायक कंपनी, किड्स एनेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में वाइस प्रेसिडेंट, नॉर्थ इंडिया के तौर पर कार्यरत थे, जहां वे प्रकाशन, व्यापार, रीटेल, सर्कुलेशन, लाइसेंसिंग और टीवी चैनल के प्रति जिम्मेदार थे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स