होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / एकदम से हर कोई ढूंढने लगा रवीना राज कोहली, वीर सांघवी और सुहेल सेठ को
एकदम से हर कोई ढूंढने लगा रवीना राज कोहली, वीर सांघवी और सुहेल सेठ को
समाचार4मीडिया ब्यूरो रवीना राज कोहली, वीर सांघवी और सुहेल सेठ मीडिया के लिए, मीडिया वालों के लिए बड़े चर्चित चेहरे रहे हैं। इंद्राणी मुखर्जी के केस का खुलासा होते ही एकदम से तीनों ही चर्चा में आ गए। तीनों का केस से सीधे-सीधे कोई लेना देना नहीं, लेकिन वो कहीं ना कहीं इस टीवी हस्ती इंद्राणी मुखर्जी के साथ जुड़े रहे हैं, इसलिए हर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो रवीना राज कोहली, वीर सांघवी और सुहेल सेठ मीडिया के लिए, मीडिया वालों के लिए बड़े चर्चित चेहरे रहे हैं। इंद्राणी मुखर्जी के केस का खुलासा होते ही एकदम से तीनों ही चर्चा में आ गए। तीनों का केस से सीधे-सीधे कोई लेना देना नहीं, लेकिन वो कहीं ना कहीं इस टीवी हस्ती इंद्राणी मुखर्जी के साथ जुड़े रहे हैं, इसलिए हर कोई मीडिया वाला दिल्ली और मुम्बई में इनको ढूंढ रहा था, इनका फोन नंबर एक दूसरे से मांग रहा था। वीर सांघवी तो आईएनएक्स मीडिया ग्रुप से कुछ विवादों के चलते अलग हो गए थे, सो वो इस बार विवादों से बचे रहे, मीडिया वाले मायूस ही रहे। कॉलमिस्ट, एडमेन और एक्टर सुहेल सेठ ने जरूर खुलासा किया कि उन्हीं की पार्टी में इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की मीटिंग हुई थी, और शादी भी उनके दिल्ली वाले गार्डन होम में हुई थी। उनकी बाइट भी अखबारों में पढ़ने को मिली। जबकि रवीना राज कोहली स्टार ग्रुप में पीटर मुखर्जी के साथ बड़ी पोजीशन पर काम कर चुकी थीं, दोनों को ही वो बड़े करीब से जानती थीं। इसी बहाने महीनों बाद रवीना कैमरे के सामने आईं।रवीना राज कोहली ई24 से इटली में छुट्टियां लेने के नाम पर विदा हुई थीं, और इसी के साथ सीन से गायब हो गई थीं। फेसबुक और ट्विटर पर भी वो एकदम से गायब ही हो गईं थीं, इससे पहले बीएजी के दोनों चैनल्स और रिपोर्टर्स को स्टाइलिश लुक देने में काफी मेहनत की थी उन्होंने। बीच में खबर उड़ी कि उन्होंने मुंबई में एपिक चैनल ज्वॉइन कर लिया है, लेकिन बाद में पता चला कि ये उन्ही के नाम वाली कुणाल कोहली की वीबी हैं। अब इंद्राणी केस से उनकी फिर से वापसी हो गई है। हालांकि वो किसी विवाद में नहीं है और ना ही किसी नए ग्रुप को जॉइन करने को लेकर कोई खबर है। लेकिन अचानक से उनकी बाइट और बयान जो काफी संतुलित और एक्सपर्ट्स के माफिक नजर आते हैं, उनके प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आए बयाने के बाद लोगों को ये तो पता चल गया कि वो दिल्ली में ही हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स