होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / नई दुनिया हुआ रिलॉन्च, अब नये कलेवर और तेवर के साथ
नई दुनिया हुआ रिलॉन्च, अब नये कलेवर और तेवर के साथ
जागरण परिवार का सदस्य बनने के बाद दैनिक अखबार नई दुनिया अब नये कलेवर और तेवर के साथ पाठकों के बीच आ गया है। यह जानकारी नई दुनिया में छपे विशेष संपादकीय के जरिये प्रधान संपादक श्रवण गर्ग ने पाठकों को दी है। विशेष संपादकीय इस प्रकार है- यह एक बड़ी चुनौंती है कि जब हमारे इर्द-गिर्द सब कुछ बहुत तेजी से और देखते-देखते ही परिवर्तिंत हो रहा हो या जरूरत
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
जागरण परिवार का सदस्य बनने के बाद दैनिक अखबार नई दुनिया अब नये कलेवर और तेवर के साथ पाठकों के बीच आ गया है। यह जानकारी नई दुनिया में छपे विशेष संपादकीय के जरिये प्रधान संपादक श्रवण गर्ग ने पाठकों को दी है। विशेष संपादकीय इस प्रकार है- यह एक बड़ी चुनौंती है कि जब हमारे इर्द-गिर्द सब कुछ बहुत तेजी से और देखते-देखते ही परिवर्तिंत हो रहा हो या जरूरतें भी अपने आपको बदलने में आनाकानी नहीं कर रही हों, तब एक ऐसे अखबार के तिलिस्म के साथ छेड़छाड़ करने की अनिवार्यता ढूंढ़ी जाए जो अपने पाठकों के शरीर औऱ आत्मा का एक अनिवार्य हिस्सा बन चुका हो- रोज सुबह उगने वाले सूरज की तरह। जिस अखबार के साथ आप और हम जुड़े हुए हैं, उसकी तो चुनौती यह भी है कि छपे हुए शब्द की ईमानदारी और उसकी पाठकीय विश्वसनीयता में क्या परिवर्तन किया जा सकता है ? पैंसठ वर्ष से जिस अखबार ने इसी एक धरोहर के दम पर अपने अस्तित्व को बनाए रखा हो, वह अपनी नई साज- सज्जा और कलेवर के जरिए अपने पाठकों औऱ शुभचिंतकों को केवल यही आश्वासन दे सकता है, कि विश्वसनीयता औऱ ज्ञान के वट वृक्ष की जड़े न सिर्फ पूर्ववत कायम हैं, बल्कि वे अपनी जगहों पर बनी हुई हैं औऱ अपना प्राणतत्व भी प्राप्त करने में भी पूरी तरह से समर्थ हैं। आज का अखबार उसी आश्वासन का प्रतीक है। यह उस कोशिश की दिशा में एक विनम्र प्रयास है कि अपने स्वत्व और सत्य को बदले बिना भी परिवर्तनों की बयार का अहसास कराया जा सकता है, आभास दिया जा सकता है कि हम जो कुछ कर रहे हैं, वैसा पहले नहीं हुआ है औऱ कि ऐसा होते रहना जरूरी भी है। यह एक बहुप्रतीक्षित और सुखद- सा परिवर्तन है. जैसे कि नए बीज को धारण करती धरती के लिऐ फुहार। नई दुनिया/ नवदुनिया के सौंदर्य और उसकी पाठकीय सामग्री को निखारने की दिशा में चले रहे प्रयत्नों में यह संभावनाएं अंतनिंहित हैं कि अपने पंख फैलाकर उपलब्धियों के नए प्रतिमानों को गढ़ने की भी यह शुभ शुरूआत है। देश के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह जागरण परिवार का सदस्य बन जाने के बाद नई दुनिया की आंतरिक शक्ति और आत्मविश्वास में जो इजाफा हुआ है, उसका सकारात्मक और गुणात्मक लाभ मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ और इस तरह समूचे देश की पत्रकारिता को मिलेगा। जिस बदलाव की ओर हमने कदम बढ़ाया है, निश्चय ही उसकी परतें धीरे धीरे ही खुलेंगी। हम सही दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। या नहीं, उसका निर्णय पाठकों की ओर से प्राप्त होने वाले स्नेह और मार्गदर्शन से ही तय होगा। हमें पूरा यकीन है कि उसमें कमी नहीं आएगी और हम आपकी अपेक्षाओं पर हमेशा की तरह इस प्रयास में भी खरे उतरेंगे। आप बताएं कैसा लगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स