होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / रॉयटर्स के दो पत्रकारों की सजा पर कोर्ट ने लिया ये निर्णय...
रॉयटर्स के दो पत्रकारों की सजा पर कोर्ट ने लिया ये निर्णय...
आधिकारिक गोपनीयता कानून के उल्लंघन के आरोपी रॉयटर्स के दो पत्रकारों...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
आधिकारिक गोपनीयता कानून के उल्लंघन के आरोपी रॉयटर्स के दो पत्रकारों की सजा पर फैसला तीन सितंबर तक के लिए टल गया है। दोनों पत्रकार करीब आठ महीने से म्यामांर की इनसीन जेल में बंद हैं।
गौरतलब है कि म्यामांर की एक अदालत ने रोहिंग्या संकट मामले पर रॉयटर्स के दो पत्रकारों द्वारा रिपोर्टिंग के दौरान राज्य खु्फिया कानूनों का उल्लंघन होने या नहीं होने के मामले पर सोमावार यानी आज फैसला सुनाया जाना था। इस मामले में फैसला अब अगले हफ्ते सुनाया जाएगा।
न्यायाधीश खिन माउंग माउंग ने बताया कि रॉयटर्स के दो पत्रकारों वा लोन (32) और क्याव सोए ओ (28) की सजा पर सोमवार को फैसला किया जाना था, लेकिन न्यायाधीश ये ल्विन की तबीयत खराब होने की वजह इसे तीन सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। न्यायाधीश माउंग न्यायाधीश ल्विन के बीमार होने के कारण इस मामले की सुनवाई कर रहे थे।
गौरतलब है कि दोनों पत्रकारों को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था। उन पर गोपनीय दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ और देश के आधिकारिक गोपनीयता कानून के उल्लंघन का आरोप है।
टैग्स पत्रकार रॉयटर्स म्यांमार इनसेनी