होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जागरण, हिंदुस्तान, आज समाज और साधना न्यूज में फेरबदल
जागरण, हिंदुस्तान, आज समाज और साधना न्यूज में फेरबदल
जागरण नेशनल एडिशन में कार्यरत योगेंद्र केशरवानी और योगेंद्र कुमार ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। जागरण में एडिट पेज पर कार्यरत रहे योगेंद्र केशरवानी ने अपनी नई पारी एनडीटीवीखबर.कॉम के साथ शुरू की है और इंटरनेशनल पेज देऱ रहे योगेंद्र कुमार ने आईबीएनखबर.कॉम के साथ जुड़े हैं। एक अन्य खबर के अनुसार साधना न्यूज के एंकर-प्रोड्यूसर रोहित पुनेठा ने इ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
जागरण नेशनल एडिशन में कार्यरत योगेंद्र केशरवानी और योगेंद्र कुमार ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। जागरण में एडिट पेज पर कार्यरत रहे योगेंद्र केशरवानी ने अपनी नई पारी एनडीटीवीखबर.कॉम के साथ शुरू की है और इंटरनेशनल पेज देऱ रहे योगेंद्र कुमार ने आईबीएनखबर.कॉम के साथ जुड़े हैं। एक अन्य खबर के अनुसार साधना न्यूज के एंकर-प्रोड्यूसर रोहित पुनेठा ने इस्तीफा दे दिया है। वर्ष 2008 से संस्थान के साथ जुड़े रहे रोहित अब टोटल टीवी के साथ बतौर एंकर और प्रोडेयूसर जुड़ गये हैं। आज समाज, अम्बाला के डिप्टी न्यूज एडिटर (डीएनई) आशुतोष प्रताप सिंह आगरा से प्रकाशित होने वाले हिंदी दैनिक ''कल्पतरु एक्सप्रेस'' में बतौर वरिष्ठ समाचार संपादक ज्वाइन कर लिया है। आशुतोष ने अजीत समाचार और भास्कर के साथ भी काम किया है। दैनिक हिंदुस्तान में कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकार अविकल थपलियाल ने शुक्रवार को संस्थान से इस्तीफा दे दिया। अविकल थपलियाल करीब एक दशक से देहरादून में हिंदुस्तान को अपनी सेवाएं दे रहे थे। 1996 में लखनऊ एडिशन की लॉचिंग टीम के हिस्सा रहे थे। अब अविकल किस संस्थान के साथजुड़ने जा रहे हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स