होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / रोहिणी मोहन को मानवीय रिपोर्टिंग के लिए पहला पुरस्कार मिला
रोहिणी मोहन को मानवीय रिपोर्टिंग के लिए पहला पुरस्कार मिला
इंटरनेशनल कमिटी ऑफ रेड क्रॉस ने कारवां पत्रिका में अपना सराहनीय योगदान देने वाले, रोहिणी मोहन को मानवीय मूल्यों की रिपोर्टिंग पर आधारित लेख के लिए बेस्ट प्रिंट मीडिया का पहला पुरस्कार दिया है। द वीक मैगजीन के रामचंद्र रेड्डी पाटिल को दूसरी पुरस्कार तथा द टाइम्स ऑफ इंडिया की सुप्रिया शर्मा और द स्टेट्समैन के सोमा बसु को संयुक्त तौर पर तीसरा पुरस्कार
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
इंटरनेशनल कमिटी ऑफ रेड क्रॉस ने कारवां पत्रिका में अपना सराहनीय योगदान देने वाले, रोहिणी मोहन को मानवीय मूल्यों की रिपोर्टिंग पर आधारित लेख के लिए बेस्ट प्रिंट मीडिया का पहला पुरस्कार दिया है। द वीक मैगजीन के रामचंद्र रेड्डी पाटिल को दूसरी पुरस्कार तथा द टाइम्स ऑफ इंडिया की सुप्रिया शर्मा और द स्टेट्समैन के सोमा बसु को संयुक्त तौर पर तीसरा पुरस्कार दिया गया है। इंटरनेशनल कमिटी ऑफ द रेड काउंसिल के मैरी वर्ट्न्ज़ ने इस, अवसर पर कहा, कठिन समय में, रिपोर्टिंग करते समय मृतकों की संख्या गिनती करने का कोई मतलब नहीं होता है। यह मानव, उनकी जिंदगी और मानवीय पीड़ा के बारे में होता है। पुरस्कार के लिए 80 प्रविष्टियों में से 45 प्रकाशित रिपोर्ट को शॉर्ट लिस्टेड किया गया था। गौरतलब है कि इस पुरस्कार की स्थापना इंटरनेशनल कमिटी ऑफ द रेड काउंसिल और द प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स