होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘इंडिया न्यूज’ से रोहित पुनेठा ने ली विदाई, फिर पकड़ी ये राह...
‘इंडिया न्यूज’ से रोहित पुनेठा ने ली विदाई, फिर पकड़ी ये राह...
‘इंडिया न्यूज’ के जाने-माने एंकर रोहित पुनेठा अब से इस चैनल पर नहीं दिखाई देंगे...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘इंडिया न्यूज’ के जाने-माने एंकर रोहित पुनेठा अब से इस चैनल पर नहीं दिखाई देंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने समूह को अपना इस्तीफा दे दिया है। वे अपनी अगली पारी अब टीवी टुडे ग्रुप के साथ शुरू कर रहे हैं। वे यहां ‘दिल्ली आजतक’ में सीनियर प्रड्यूसर की भूमिका निभाएंगे। उन पर यहां एंकरिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।
बता दें कि टीवी टुडे ग्रुप में पुनेठा की ये दूसरी पारी है। ‘इंडिया न्यूज’ से पहले वे दो साल (2014-16) तक टीवी टुडे ग्रुप को अपना योगदान दे चुके हैं। 2016 में वे ‘इंडिया न्यूज’ के साथ जुड़े थे।
देहरादून की आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले पुनेठा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में ‘टीवी100’ न्यूज चैनल से की। इसके बाद वे ‘साधना न्यूज’ आ गए और यहां 2008 से 2012 तक रहे। फिर वे ‘टोटल टीवी’ से जुड़ गए। 2013 में यहां से निकलने के बाद उन्हें ‘न्यूज एक्सप्रेस’ का साथ मिला। हालंकि इन सभी जगह उन्होंने अपनी दमदार एंकरिंग का परिचय दिया।
टैग्स रोहित पुनेठा