होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जानें, क्यों रूबिका लियाकत ने लाइव शो में गेस्ट को किया ‘गेट आउट’

जानें, क्यों रूबिका लियाकत ने लाइव शो में गेस्ट को किया ‘गेट आउट’

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही एक नया विवाद भी खड़ा हो गया है। विवाद इस बात को लेकर की चुनाव की तारीखों के बीच रमजान का महीना भी पड़ रहा...

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

समाचार4मीडिया ब्यूरो।।

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही एक नया विवाद भी खड़ा हो गया है। विवाद इस बात को लेकर की चुनाव की तारीखों के बीच रमजान का महीना भी पड़ रहा है। कई विपक्षी दल चुनाव आयोग के इस फैसले के विरोध में हैं और इसे भाजपा समर्थक फैसला करार दे रहे हैं। 

इसी विषय पर चर्चा के लिए एबीपी न्यूज़ के डिबेट शो ‘सीधा सवाल’ में कुछ अतिथियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें इस्लामिक स्कॉलर इलियास शर्फुद्दीन भी शामिल थे। इस शो को रूबिका लियाकत होस्ट करती हैं। डिबेट शुरू होते ही रमजान में चुनाव के पक्ष और विपक्ष में बहस होने लगी, इस बीच इलियास शर्फुद्दीन कुछ ऐसा कह गए जिससे रूबिका का पारा एकदम से हाई हो गया। उन्होंने न केवल शर्फुद्दीन को जमकर लताड़ा बल्कि उनसे शो छोड़कर जाने को भी कह दिया। रूबिका के इस एंग्री वुमेन वाले रूप की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। कई यूजर्स ने तो एंकर को ऐसे अतिथियों को शो का हिस्सा न बनाने की सलाह भी दे डाली है।

दरअसल, रूबिका लियाकत ने सवाल पूछा था कि मुस्लिम समाज कब तक किसी का वोट बैंक बना रहेगा? इसके जवाब में इलियास शर्फुद्दीन ने कहा ‘जवान, किसान और मुसलमान का लिहाज न मोदी को है और न मोदी के दलाल न्यूज एंकरों को।’ 

इतना सुनते ही रूबिका भड़क गईं। उन्होंने शर्फुद्दीन को फटकारते हुए कहा ‘ख़बरदार, अब बहुत हो गया। आप फ़ौरन यहां से निकल जाइए। आपको क्या लगता है कि आप कुछ भी बकवास करेंगे और मैं बैठकर आपको सुनती रहूंगी। इलियास शर्फुद्दीन...यू हैव टू बिहेव प्रॉपर्ली। यह आपके लिए चेतावनी है। वरना मुझे पता है कि एक विंडो कम कैसे करनी हैं। डिबेट की डेमोक्रेसी का नाजायज़ फायदा उठाएंगे तो मैं आपको आउट कर दूंगी’।

 रूबिका का गुस्सा इतने से ही शांत नहीं हुआ, उन्होंने आगे कहा ‘गेट आउट, गेट आउट फ्रॉम योर चेयर। इलियास शर्फुद्दीन मैं आपसे कह रही हूँ कि आप मेरी डिबेट से चले जाइये। आप यहां बैठकर साधुओं को नंगा बुलाएँगे, आप यहां बैठकर एंकरों को दलाल बुलाएँगे, और मैं यहाँ आपका ज्ञान सुनूंगी। विंडो कम की जाये।’ 

रूबिका ने यह भी साफ़ कर दिया है कि अब वो इलियास शर्फुद्दीन को तब तक किसी डिबेट शो का हिस्सा नहीं बनायेंगी, जब तक कि वो माफ़ी नहीं मांग लेते। इस्लामिक स्कॉलर की इस अमर्यादित भाषा का भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी विरोध किया।

आप रूबिका लियाकत के ये कड़े तेवर नीचे विडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं..

 

सोशल मीडिया पर रूबिका को काफी सराहा जा रहा है। धीरज नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा है ‘हर सच्चे भारतीय को आपको सलाम करना चाहिए, आप हमेशा हमारे देश की संस्कृति और भाईचारे की असल तस्वीर पेश करती हैं’। इसी तरह सिद्धि ने लिखा है ‘मैं पुलवामा हमले के बाद से रूबिका के हर डिबेट देख रही हूँ, वह टू द पॉइंट बात करती हैं और जो सही है उसका साथ देती हैं। मैंने मीडिया में उनके जैसा कोई नहीं देखा’।


टैग्स एबीपी न्यूज रूबिका लियाकत चुनाव 2019 रमजान
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

3 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

4 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

21 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago