होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सव्यसाची घोष का एबीपी समूह से इस्तीफा
सव्यसाची घोष का एबीपी समूह से इस्तीफा
सब्यसाची घोष ने एबीपी समूह के बंगाली मैगजीन के वाइस प्रेसीडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया है। वे अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक समूह के साथ जुड़े रहेंगे। गौरतलब है कि सव्यसाची समूह की सभी बंगाली भाषा की पत्रिकाओं की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस बीच, इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, मधुमिता चट्टोपाध्याय जोकि सानंद की संपादक हैं अब सव्यसाची घोष का स्थान लेंग
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
सब्यसाची घोष ने एबीपी समूह के बंगाली मैगजीन के वाइस प्रेसीडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया है। वे अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक समूह के साथ जुड़े रहेंगे। गौरतलब है कि सव्यसाची समूह की सभी बंगाली भाषा की पत्रिकाओं की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस बीच, इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, मधुमिता चट्टोपाध्याय जोकि सानंद की संपादक हैं अब सव्यसाची घोष का स्थान लेंगी। । चट्टोपाध्याय ने 2001 में एबीपी समूह के बंगाली मैगजीन में ब्रांड मैनेजर के तौर पर ज्वाइन किया था। बंगाली मैगजीन के बिजनेस प्रमुख सहित विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वे 2005 से सानंद के संपादक की अतिरिक्त भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। हमसे बात करते हुए, घोष ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की और कहा कि अभी तक अगले कदम के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। एबीपी समूह के साथ अपने कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए, उन्होंने कहा, यहां काम करना काफी अच्छा लगा। अपने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान मैंने बंगाली मैगजीन के नेशनल हेड को हैंडल करने के साथ-साथ कई और कार्यक्रमों को अंजाम दिया। एबीपी समूह ज्वाइन करने से पहले, घोष इंडोनेशिया में, मीडियाकॉम के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत, कोलकाता से द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ शुरू की थी। उसके बाद, उन्होंने एचटीए (अब जेडब्ल्यूटी)के कोलकाता ऑफिस में ज्वाइन किया और फिर वे जेडब्ल्यूटी के कोलंबो ऑफिस में शिफ्ट कर गए। उसके बाद, वे माइंडशेयर के बांग्लादेश ऑफिस में जनरल मैनेजर के तौर पर जुड़ गए और वहां एजेंसी का ऑपरेशन स्थापित किया। फिर वे वियतनाम में माइंडशेयर के मैनेजिंग पार्टनर के तौर पर कार्य करने लगे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स