होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सहाराकर्मियों में आक्रोश, प्रबधन ने किया 11 को सैलरी का वादा
सहाराकर्मियों में आक्रोश, प्रबधन ने किया 11 को सैलरी का वादा
समाचार4मीडिया ब्यूरो सहारा मीडिया में काम कर रहे एम्पलॉइज का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सैलरी की अनियमितता के चलते अब उनका धैर्य जवाब देने लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनो से नोएडा के सहारा कैंपस में एम्पलॉइज ने प्रबंधन का घेराव कर सैलरी नियमित रूप से मिलने का मांग दोहराई है। एम्पलॉइज के काम न करने की बात कर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो सहारा मीडिया में काम कर रहे एम्पलॉइज का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सैलरी की अनियमितता के चलते अब उनका धैर्य जवाब देने लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनो से नोएडा के सहारा कैंपस में एम्पलॉइज ने प्रबंधन का घेराव कर सैलरी नियमित रूप से मिलने का मांग दोहराई है। एम्पलॉइज के काम न करने की बात करने पर मीडिया हेड राजेश सिंह ने करीब दो घंटे तक सभी कर्मचारियों को समझाया और आश्वासन दिया कि 11 तारीख को एम्पलॉइज की सैलरी आ जाएगी और अगर उस दिन किसी कारणवश नहीं आ पाई, तो सोमवार यानी 14 सितंबर को हर हाल में एम्पलॉइज के बैंक अकाउंट में सैलरी ट्रांसफर हो जाएगी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स