होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / संजय श्रीवास्तव ‘नेशन टुडे’ में बने स्पोर्ट्स एडिटर, तीरविजय सिंह ‘हिंदुस्तान’ में यूपी वेस्ट हेड
संजय श्रीवास्तव ‘नेशन टुडे’ में बने स्पोर्ट्स एडिटर, तीरविजय सिंह ‘हिंदुस्तान’ में यूपी वेस्ट हेड
हिंदुस्तान के स्पोर्ट एडिटर व वरिष्ट पत्रकार संजय श्रीवास्तव अब जल्द लॉन्च होने वाले न्यूज चैनल नेशन टुडे (पूर्व में अल्फा टीवी) के साथ बतौर स्पोर्ट एडिटर जुड़े हैं। संजय श्रीवास्तव हिंदुस्तान, आज तक सहित अन्य संस्थानों में भी कई वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं। एक अन्य बड़े बदलाव के तहत अमर उजाला बरेली के संपादक तीरविजय सिंह की अमर उजाला छोड़ हिंदु
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
हिंदुस्तान के स्पोर्ट एडिटर व वरिष्ट पत्रकार संजय श्रीवास्तव अब जल्द लॉन्च होने वाले न्यूज चैनल नेशन टुडे (पूर्व में अल्फा टीवी) के साथ बतौर स्पोर्ट एडिटर जुड़े हैं। संजय श्रीवास्तव हिंदुस्तान, आज तक सहित अन्य संस्थानों में भी कई वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं। एक अन्य बड़े बदलाव के तहत अमर उजाला बरेली के संपादक तीरविजय सिंह की अमर उजाला छोड़ हिंदुस्तान से जुड़ने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक हिंदुस्तान में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वेस्ट यूपी स्टेट हेड बनाया गया है। एक अन्य बड़े बदलाव के मुताबिक दैनिक भास्कर के ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर रोहित सरन ने खुद को संस्थान से अलग कर लिया है। रोहित सरन दैनिक भास्कर से जुड़ने के पहले इकनॉमिक टाइम्स के एग्जीक्यूटिव एडिटर थे। रोहित सरन के जाने के बाद दैनिक भास्कर दिल्ली की नेशनल टीम की जिम्मेदारी एक्जीक्यूटिव एडिटर संजीव क्षितिज को दी गई है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स