होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / लाइव इंडिया के एडिटर-इन-चीफ बने सतीश के. सिंह
लाइव इंडिया के एडिटर-इन-चीफ बने सतीश के. सिंह
जी न्यूज से एडिटर के पद से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ पत्रकार सतीश के. सिंह ने लाइव इंडिया ज्वाइन कर लिया है। प्रबंधन ने उन्हे एडिटर-इन-चीफ का पद सौपा है। समाचार4मीडिया से बात करते हुये एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की औऱ बताया कि लाइव इंडिया को सतीश के. सिंह हेड करेगें, साथ ही ग्रुप के मराठी चैनल मी मराठी को मंदार परब हेड करेगें। परब ने झी 24
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
जी न्यूज से एडिटर के पद से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ पत्रकार सतीश के. सिंह ने लाइव इंडिया ज्वाइन कर लिया है। प्रबंधन ने उन्हे एडिटर-इन-चीफ का पद सौपा है। समाचार4मीडिया से बात करते हुये एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की औऱ बताया कि लाइव इंडिया को सतीश के. सिंह हेड करेगें, साथ ही ग्रुप के मराठी चैनल मी मराठी को मंदार परब हेड करेगें। परब ने झी 24 तास के एडिटर-इन-चीफ के पद से इस्तीफा दिया था। कुछ ही दिन पूर्व लाइव इंडिया से ही इस्तीफा देकर सुधीर चौधरी को जी न्यूज के एडिटर कम बिजनेस हेड बनाया गया है। 1993 में एक अंग्रेजी पत्रिका के साथ, अपने पत्रकारिता कॅरियर की शुरुआत करने वाले सतीश के. सिंह ने कई बड़े मीडिया घरानों के साथ काम किया है। अंग्रेजी पत्रिका में कुछ समय काम करने के बाद वे नलिनी सिंह के प्रोजेक्ट हेलो जिंदगी के साथ जुड़ गए, फिर डीडी न्यूज़ में कुछ दिनों तक काम किया और 1996 में ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़ गए, जहां पर वे 2005 तक रहे। उसके बाद वे, एनडीटीवी में 2007 तक बतौर सीनियर आउटपुट, एडिटर जुड़े रहे। इन्होंने फिर से 2007 में ज़ी न्यूज में बतौर एडिटर एंट्री की। जहां से हाल में उन्होने इस्तीफा देकर लाइव इंडिया ज्वाइन किया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स