होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों को दी नसीहत, अपनी जगह पर ही रहें पत्रकार
सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों को दी नसीहत, अपनी जगह पर ही रहें पत्रकार
समाचार4मीडिया ब्यूरो सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने कोर्ट रूम में पत्रकारों के डायस (जज का आसन) के नजदीक आने पर नाराजगी जाहिर की है। बेंच ने पत्रकारों को नसीहत दी है कि उन्हें वहीं रहना चाहिए जो जगह उनके लिए तय की गई है। ये टिप्पणी केंद्र सरकार के खिलाफ डिसएबल लोगों के कोटा को लेकर दाखिल अवमानना की याचिका की सुनवाई के दौरान दी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने कोर्ट रूम में पत्रकारों के डायस (जज का आसन) के नजदीक आने पर नाराजगी जाहिर की है। बेंच ने पत्रकारों को नसीहत दी है कि उन्हें वहीं रहना चाहिए जो जगह उनके लिए तय की गई है। ये टिप्पणी केंद्र सरकार के खिलाफ डिसएबल लोगों के कोटा को लेकर दाखिल अवमानना की याचिका की सुनवाई के दौरान दी गई। बेंच की अगुवाई कर रहे जस्टिस राजन गोगोई ने कहा कि पत्रकारों को एकदम जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। जजों की कमेटी ने इस मामले में फैसला भी किया है जो शायद आप तक नहीं पहुंचा है। पत्रकारों को अपने निर्धारित स्थान पर ही रहना चाहिए। जस्टिस गोगोई और जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने ने जजों और वकीलों की टिप्पणियों की रिपोर्टिंग पर भी आपत्ति जताई। कोर्ट ने कहा कि बहुत सारे जज ऐसे हैं जिन्हें किसी केस के दौरान दी गई टिप्पणी को मीडिया में कवरेज पसंद नहीं है। ये टिप्पणियां बहस के दौरान मामले को समझने के लिए की जाती हैं और इसमें हम बातों को काट-छांट कर नहीं बोलते। कोर्ट ने बाद में पत्रकारों से कहा, 'आपका उस सीमा तक स्वागत है जब तक आप सही रिपोर्टिंग करते हैं।' समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स