होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सीमापुरी टाइम्स’ की स्मारिका लॉन्च
सीमापुरी टाइम्स’ की स्मारिका लॉन्च
दिल्ली के कान्स्टीट्यूशन क्लब में मासिक पत्रिका, सीमापुरी टाइम्स की स्मारिका का विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि, पूर्व राज्यपाल, असम, झारखंड, सिब्ते रज़ी ने किया। कार्यक्रम में, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री, हरीश रावत और सांसद, राजाराम पाल ने सभी राजीव गांधी एक्सिलेंस अवार्ड प्राप्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए राजीव गांधी को याद किया। कार्यक्रम मे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
दिल्ली के कान्स्टीट्यूशन क्लब में मासिक पत्रिका, सीमापुरी टाइम्स की स्मारिका का विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि, पूर्व राज्यपाल, असम, झारखंड, सिब्ते रज़ी ने किया। कार्यक्रम में, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री, हरीश रावत और सांसद, राजाराम पाल ने सभी राजीव गांधी एक्सिलेंस अवार्ड प्राप्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए राजीव गांधी को याद किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, सिब्ते रज़ी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा देखे गये सपना का ही फायदा आज पूरे भारत वर्ष को मिल रहा है। उन्होंने स्व. राजीव गांधी के साथ बिताये अपने पलों को याद किया। पत्रिका के द्वारा राजीव गांधी एक्सिलेंस अवार्ड समाजसेवा, पत्रकारिता, शिक्षा, कला आदि क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं को इस अवार्ड के माध्यम से सम्मानित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि सीमापुरी टाइम्स की ओर से हर वर्ष राजीव गांधी एक्सिलेंस अवार्ड दिए जाते हैं। पत्रिका के संपादक और कार्यक्रम के संयोजक, राम प्रकाश वर्मा ने अंत में सबका आभार व्यक्त किया। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स