होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाध्याय जुड़े न्यूज वायर सर्विस के साथ
वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाध्याय जुड़े न्यूज वायर सर्विस के साथ
सतीश जैकब के बाद एक और वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाध्याय एनडब्ल्यूएस( न्यूज वायर सर्विस) से जुड़ चुके हैं। अपनी नई जिम्मेदारी में अजय उपाध्याय एजेंसी की तैयारियों को मूर्त देने में लगे हुए हैं। हालांकि वे किस पद पर जुड़े हैं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अजय उपाध्याय ने एनडब्ल्यूएस बतौर प्रबंध संपादक ज्वाइन किया है। एनडब्ल्य
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
सतीश जैकब के बाद एक और वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाध्याय एनडब्ल्यूएस( न्यूज वायर सर्विस) से जुड़ चुके हैं। अपनी नई जिम्मेदारी में अजय उपाध्याय एजेंसी की तैयारियों को मूर्त देने में लगे हुए हैं। हालांकि वे किस पद पर जुड़े हैं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अजय उपाध्याय ने एनडब्ल्यूएस बतौर प्रबंध संपादक ज्वाइन किया है। एनडब्ल्यूएस से जुड़ने से पहले अजय उपाध्याय अमर उजाला के साथ बतौर संपादकीय सलाहकार जुड़े हुए थे। पत्रकारिता में लंबे समय से सक्रिय अजय उपाध्याय को प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया दोनों का लम्बा अनुभव है। वे दैनिक हिन्दुस्तान के संपादक रह चुके हैं। चैनल-7 (आईबीएन-7 ) के डायरेक्टर रह चुके हैं। आजतक में एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ के तौर पर भी वे काम कर चुके हैं और जागरण के मीडिया संस्थान में निदेशक भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि न्यूज एजेंसी एनडब्ल्यूएस का विश्व की दूसरी सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी एएफपी के साथ टाइअफ हुआ है। इस अनुबंध के बाद एनडब्ल्यूएस सभी भारतीय चैनलों को एएफपी से मिली विदेशी खबरें देगा साथ ही देश की खबरों के लिए भी एजेंसी एक बड़ा नेटवर्क स्थापित कर रही है। एएफपी भारतीय उपमहाद्वीप की खबरें एनडब्ल्यूएस के नेटवर्क से हासिल करेगा। भारत में अभी तक इस तरह का गठबंधन एएनआई और रायटर का है। एनडब्ल्यूएस और एएफपी के बाद चैनलों और दर्शकों के लिए खबरों का स्पेस और बढ़ेगा। एजेंसी एनडब्ल्यूएस अंग्रेजी और हिंदी, दोनों ही भाषाओं में अपनी सेवाएं देगी। एएफपी की तरफ से उनके दक्षिण एशिया के प्रबंध संपादक एजेंसी का नेतृत्व करेंगे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स