होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / 25 जनवरी से दर्शकों से रोज संवाद करेंगे पुण्य प्रसून बाजपेयी
25 जनवरी से दर्शकों से रोज संवाद करेंगे पुण्य प्रसून बाजपेयी
पत्रकारिता जगत के मुखर और प्रखर दिग्गज पुण्य प्रसून बाजपेयी...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
पत्रकारिता जगत के मुखर और प्रखर दिग्गज पुण्य प्रसून बाजपेयी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। फरवरी के मध्य में ‘सूर्या समाचार’ की लॉन्चिंग से पहले वे एक बार फिर दर्शकों को ये बताना चाहते है कि अभी उनमें दम-खम बाकी है।
ऐसे में अब उन्होंने फेसबुक को अपना माध्यम बनाया है। शुक्रवार से वे रोजाना 4 बजे दर्शकों के साथ एक संवाद करेंगे। इस संवाद में वे जर्नलिज्म की बात करेंगे। दर्शकों के सवालों के जवाब देंगे, साथ ही कुछ सवाल भी देश के लोगों के सामने रखेंगे।
फेसबुक पर इस बात का एलान करते हुए उन्होंने दर्शकों से उनके फेसबुक से जुड़ने की अपील भी है। कई महीनों बाद विडियो के जरिए रूबरू हुए पुण्य प्रसून के चेहरे पर आज वो रौनक नहीं दिखाई दे रही थी, जो अक्सर जब वो अपना शो करते हैं तो दिखती है। हो सकता है कि नए चैनल की जिम्मेदारी और लगातार रिक्रूटमेंट प्रोसेस से जुड़े रहने के कारण वे थके हुए हों। उम्मीद है कि शुक्रवार से एक बार फिर पुण्य प्रसून अपनी पुरानी स्टाइल में लौटेंगे और मोदी सरकार उनके निशाने पर रहेगी।
आप पुण्य प्रसून की ये अपील नीचे विडियो के जरिए भी सुन सकते हैं-
टैग्स पुण्य प्रसून वाजपेयी