होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जब इस पावन मंच पर नजर आए देश के कई संपादक...
जब इस पावन मंच पर नजर आए देश के कई संपादक...
जी हां, ये अद्भुत दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है जब देश...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
तारीख: 15 सितंबर 2018
दिन: शनिवार
स्थान: एटीएस क्लब हाउस, सेक्टर 104, नोएडा
जी हां, ये अद्भुत दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है जब देश की मीडिया इंडस्ट्री का नेतृत्व करने वाले कई संपादक एक साथ एक मंच पर दिखेऔर वो भी उस माहौल में जहां भक्तिभाव हो, खाना-पीना हो, हंसना-हंसाना हो और जमकर गपियाना हो।
ये आयोजन था टीवी इंडस्ट्री के मशहूर नाम मिलिंद खांडेकर के यहां होने वाले सालाना गणेश पूजन का। मिलिंद और उनकी पत्नी सोमोश्री ने सभी अतिथियों का जिस मनोभाव से स्वागत किया, वो सराहनीय है।
बड़ी बात ये है कि आज के दौर में जहां मीडिया इंडस्ट्री के अंतर्गत कई तरह की लॉबीज और बंटवारे की बातें चल रही है, ऐसे में इस आयोजन में इंडस्ट्री के कई बड़े नाम एकसाथ खड़े नजर आए।
वरिष्ठ संपादक कमर वाहिद नकवी, शाजी जमा, एन.के.सिंह, शैलेष कुमार के साथ-साथ संजय पुगलिया, रंजनीश आहुजा, अजीत अंजुम, विनोद कापड़ी, जयदीप कर्णिक, अभिसार शर्मा, निखिल दुबे, ब्रजेश कुमार सिंह, साक्षी जोशी, नवीन कुमार, संगीता तिवारी, माशा आदि इस अवसर पर नजर आए। एबीपी न्यूज से प्रकाश सिह, श्रेया बहुगुणा, अब्दुल वाहिद आजाद, पवन रेखा आदि सम्मिलित हुए।
उम्मीद है कि मीडिया इंडस्ट्री में यदा-कदा होने वाले ऐसे आयोजनों की संख्या बढ़ेगी, जहां इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक साथ कई विषयों पर आपसी चर्चा करते हुए दिखें।
देखें इस मौके की कुछ तस्वीरें...
टैग्स पत्रकार मीडिया मिलिंद खांडेकर गणेश चतुर्थी